Tuesday, December 24
  • यूथ फुटबॉल एकेडमी को 5-1 से हराया, क्लिंटन ने दागे 4 गोल


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              फुटसल लीग में सिटी सॉकर क्लब मिनर्वा डीएफसी का विनिंग रन जारी है और टीम ने दूसरे मैच में दिल्ली यूथ फुटबॉल एकेडमी को 5-1 से हराया। सिटी टीम के लिए क्लिंटन ने पहला गोल किया जबकि अंतिम गोल किटबोकलांग ने दागा।

              लीग मैच की शुरुआत मिनर्वा ने अपने अंदाज में की और टीम को पहली सफलता तीसरे मिनट में ही मिल गई। क्लिंटन ने साथी से मिली पास को गोल में बदला और बोर्ड पर टीम का खाता खोल दिया। यूथ एकेडमी भी गोल तलाश रही थी लेकिन गोल करने में सफलता फिर से मिनर्वा को ही मिली। छठे मिनट में क्लिंटन ने दूसरा गोल किया और बोर्ड पर स्कोर 2-0 कर दिया।

              यूथ एकेडमी ने इसका जवाब दिया और अगले ही मिनट में अपना खाता खोला। टीम स्ट्राइकर ने मौके को गंवाया नहीं और सिटी क्लब के डिफेंस को तोड़कर स्कोर को 2-1 कर दिया। मिनर्वा ने इसका जवाब इसी मिनट में दिया और क्लिंटन ने हैट्रिक पूरी करते हुए यूथ एकेडमी को बैकफुट पर धकेल दिया।

              मिनर्वा डीएफसी ने लीड ले ली और वे यूथ एकेडमी को गोल करने का मौका नहीं दे रहे थे। 15वें मिनट में एक बार फिर से सफलता मिनर्वा के हाथ लगी और क्लिंटन ने अपना चौथा गोल बोर्ड पर लगा दिया। टीम की जीत तय मानी जा रही थी और यूथ एकेडमी के प्लेयर्स पूरी तरह से बैकफुट पर थे। मिनर्वा के लिए किटबोकलांग ने 21वें मिनट में गोल किया और जीत पर मुहर लगा दी। सिटी क्लब ने 5-1 के साथ दूसरी जीत हासिल की।