रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 26 सितम्बर :
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फिरोजपुर अजय हांडा की अगुआई में कल फोर्ट्रेस टिकट चैकिंग फिरोजपुर सिटी स्टेशन पर किया गया। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 70 यात्रियों से कुल 19,600 रूपए वसूल किए गए।
चैकिंग टीम में 10 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आर.पी.एफ. के 5 जवान शामिल थे।टिकट चैकिंग के परिणामस्वरूप बुकिंग काउंटर पर टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई। उन्होंने फिरोजपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बिना टिकट लेकर यात्रा करना कानूनन जुर्म है।
अतः उन्होंने यात्रियों / एम.एस.टी. टिकट धारकों से अपील किया कि वे वैध टिकट / वैध एम.एस.टी.पास लेकर ही यात्रा करे। उन्होंने बताया कि इस तरह का स्पैशल टिकट चैकिंग अभियान फिरोजपुर मंडल के स्टेशनों तथा ट्रेनों में सतत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि वे “यूटीएस ऑन मोबाइल एप” तथा “ए.टी.वी.एम.” मशीन से अनारक्षित टिकट ले ताकि समय के साथ-साथ धन की भी बचत हो।