Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  26 सितंबर  :

              पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुख्य बार रूम में ‘द ओपिनियन’प्रकाशन का पहला संस्करण पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस रवि शंकर झा ने जारी किया। इस अवसर पर न्यूजलेटर कई अन्य जज व बार के संैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

 
            इस अवसर पर बार के माननीय सदस्यों द्वारा दो अन्य पुस्तकों का भी विमोचन किया। माननीय मुख्य न्यायाधीश ने उन सभी लेखकों के प्रशंसा प्रमाण पत्र दिये, जिन्होंने न्यूज लेटर में अपना सहयोग दिया है।


            इस अवसर पर एसोसियेशन के प्रेसिडेंट संतोखविंदर सिंह ग्रेवाल (नाभा), वाइस प्रेसिडेंट करण नेहरा, आर्नरी सैक्रेटरी विशाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष साहिल गंभीर तथा एग्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्यों और बार के सदस्यों के साथ मिलकर माननीय मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायाधीशों का स्वागत किया। करण नेहरा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।