Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 26 September – 2022

ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करनें वालें करीब 70 लोगो के काटे चालान

                कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 26 सितम्बर :

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 स्थानों , स्कूलो, कॉलेजो तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
एसीपी ट्रैफिक श्री राज कुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों बारे लापरवाही करनें वालों के मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 26.09.2022 को ट्रैफिक नियम, जेबरा क्रांसिग, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, लेन चेंज तथा अवैध पार्किंग इत्यादि करीब 70 वाहन चालको के चालान काटें गये है ।
                        इस संबध मे ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकंबदी करते ट्रैफिक ई-चालानिंग मशीन के माध्यम से चालान किए जा रहे है ।  इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई करके चालान करके सीधा घर पर भेजे जा रहे है ।

            ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि उनका मकसद चालान काटना ही नही है बल्कि आपकी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाना है इससे पहले पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया गया है । और आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करें और अपनी व अपनें परिवार की सुरक्षा करें । विशेषकर वाहन पर घर से बाहर निकलतें समय प्राथमिक सुरक्षा कवच हैल्मेट, सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें ।

ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करनें वालें करीब 70 लोगो के काटे चालान

                कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 26 सितम्बर :

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 स्थानों , स्कूलो, कॉलेजो तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

            एसीपी ट्रैफिक राज कुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों बारे लापरवाही करनें वालों के मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 26.09.2022 को ट्रैफिक नियम, जेबरा क्रांसिग, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, लेन चेंज तथा अवैध पार्किंग इत्यादि करीब 70 वाहन चालको के चालान काटें गये है ।

            इस संबध मे ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकंबदी करते ट्रैफिक ई-चालानिंग मशीन के माध्यम से चालान किए जा रहे है ।  इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई करके चालान करके सीधा घर पर भेजे जा रहे है ।

            ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि उनका मकसद चालान काटना ही नही है बल्कि आपकी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाना है इससे पहले पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया गया है । और आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करें और अपनी व अपनें परिवार की सुरक्षा करें । विशेषकर वाहन पर घर से बाहर निकलतें समय प्राथमिक सुरक्षा कवच हैल्मेट, सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें ।

फर्जी लोन ऐप ऋण लेते बर्ते सावधानी  : डीसीपी पंचकूला

  • धोखाधडी होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 26 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

            पंचकूला पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस डिजिटल युग में साइबर क्रिमनल नये-2 तरीकें अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में कुछ साइबर क्रिमनल फर्जी लोन एप के माध्यम से लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहें है । क्योंकि आजकल साइबर क्रिमनल फर्जी लोन ऐप ग्राहकों के साथ काफी धोखाधड़ी कर रहे हैं ।  फर्जी तरीके से ऐसे लोन ऐप चलाने वाले गिरोह के लोगों ने ठगी का इन दिनों नया तरीका निकाल लिया है, जिसमें लोगों को बिना कर्ज लिए वसूली के संदेश मिल रहे हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है ।

            पुलिस उपायुक्त नें बताया कि लोन एप बारें कुछ शिकायततों साइबर सेल में प्राप्त की गई है  इन मामलों में बताया गया है कि व्यकित लोन ऐप के माध्यम से कुछ 5 हजार तथा 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा कि कर्ज ले लेते है फिर इसके बाद जब व्यकित इन लोन की किस्तों को पुरा कर देते है फिर उसकी बाद भी कम्पनी ग्राहको को कॉल करके ब्लैकमेल करती है और लोन पुरा होनें के बाद भी लोन की किश्ते लम्बित दिखाते है । फिर वसाइबर क्रिमलन मैसेज में ठग धमकी देते हैं कि अगर आपने समय पर पैसे नहीं दिए तो आपकी फोटो और अन्य डिटेल्स आपके सभी कॉन्टैक्ट्स यानी मोबाइल में मौजूद सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर दी जाएगी । साथ ही यह भी लिखा जाएगा कि आप धोखेबाज हैं और पैसे नहीं दे रहे हैं । लोग अपने सम्मान की रक्षा करने और कानूनी परेशानी से बचने के लिए पैसे दे देते हैं । ऐसे व्यक्तियो से सावधान रहें अगर आपके साथ कोई किसी प्रकार से धोखाधडी करता है तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाएं ।

            इसके अलावा साइबर क्रिमलन का दुसरा तरीका साइबर क्रिमनल किसी भी मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजते हैं और ऐसे किसी व्यक्ति को मैसेज करते हैं, जिसने पहले से लोन लिया हुआ है । मैसेज में लिखा होता है कि आपने जो कर्ज लिया था, उसकी ड्यू डेट आज खत्म हो रही है और तुरंत पैसे का भुगतान करें। मैसेज के साथ में नीचे दिए गए एक लिंक पर भी क्लिक करने के लिए संदेश में लिखा होता है । साथ ही कई लोगों चेक करने के लिए मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक कर देते हैं । लिंक पर क्लिक करने के बाद फोन हैक हो जाता है और ठग खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेता है ।

            पुलिस उपायुक्त ने आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की फर्जी लोन एप से लोनें लेते समय सावधान रहें । विशेषकर आनलाईन एप के माध्यम से लोन लेनें से बचे और लोन लेनें से पहले कम्पनी को पुरी तरह जांझ परखकर ही लोन लें इसके अलावा कम्पनी की नियम और शर्तें जानकर ही लोन लें ।

इसके अलावा अगर आपनें कोई आनलाईन एप के माध्यम से कोई किसी प्रकार का लोन नही लिया तो लोन सबंधी प्राप्त मैसेज को इग्नोर करें और नीचे दिये गये किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें । और ना ही किसी व्यकित के साथ लोन संबधी फोन पर बातचीत करें । अगर आपनें कोई कर्ज ही नही लिया तो डरें नही है । ऐसे मैसेज/नम्बर को तुरंत ब्लॉक कर दें ।

            अगर आपके के साथ किसी प्रकार की धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाऐ ।