रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 26 सितम्बर :
हरियाणा स्टेट अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान अशोक गुप्ता ने सोमवार को कहा कि हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज आठवां व आमरण अनशन का चौथा दिन हो गया है l हरियाणा सरकार ने हमारी E -NAM वाली मांग मान ली है l परमल धान 22 क्विंटल से 28 और 30 कर दी है l मार्किट फीस भी कुछ कम कर रहे है l यह सब समूह व्यापारियों की एकता, सयम और प्रदर्शन के कारण हुआ है l परंतु सरकार ने हमारी अभी भी दूसरी मांगे नहीं मानी है l इसके लिए हम लगातार प्रयासरत है और रहेगें l लगातार हो रही बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है l जिसके मद्देनजर हमारे पास बहुत ही मंडियों से आढ़तियों व किसानो के हड़ताल पर पुनर्विचार बारे मांग आ रही थी l
आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी अपना समर्थन देने हमारे धरने स्थल पर आए l उन्होंने हमारी मांगों का पूर्ण समर्थन किया है और मौजूदा सरकार से मांग की है कि हमारी मांगे जल्दी से जल्दी मान ली जाए lश्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने हम सब से आग्रह किया कि वर्षा की वजह से किसानों के नुकसान को देखते हुए हमें अपनी हड़ताल व अनशन यहीं समाप्त कर देना चाहिए जिससे कि मौसम साफ होने पर किसान की फसलें मंडियो में जल्दी से जल्दी अच्छे दाम पर बिक सके और किसानो का नुकसान नहीं हो l उन्होंने हमें पक्का अश्वासन दिया है कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी आपकी सारी मांगे मान ली जाएगी l
हुड्डा जी के निवेदन पर धरना स्थल पर मौजूद सभी जिला अध्यक्षों ने आपस में चर्चा करी कि वक़्त का तकाजा है ।अभी हमें पहले अपने अन्नदाता किसानो का ध्यान रखना है और सर्वसमति से निर्णय लिया कि किसानों के हित को देखते हुए इस हड़ताल और अनशन को यही स्थगित किया जाता है l परतुं अपनी मांगो को लेकर सरकार से हमारी लड़ाई जारी रहेगी l उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि सभी फसलों की खरीद बेच शुरू कर दें । उन्होंने कहा कि यदि हम इसी तरह हम एक रहेंगे तो फिर लड़कर सरकार से अपनी सारी मांगे मानवाएंगे l