डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, रोहतक – 26 सितंबर:
स्पेन में होने वाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप-2022 के लिए जूनियर नैशनल कोचिंग कैंप के आयोजन की जिम्मेवारी हरियाणा को मिली है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप-2022 का आयोजन स्पेन के मैड्रिड में 17 से 30 अक्टूबर तक होगा।
इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम को प्रशिक्षित करने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कोचिंग कैंप के आयोजन की जिम्मेवारी हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन को दी है।
सिंघानिया ने बताया कि जूनियर नेशनल कोचिंग कैंप 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के चार प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय, देविका सिहाग और भारत राघव इस कैंप में हिस्सा लेंगे।