डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी हो गई दोफाड़ ????
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट। चंडीगढ़ – 26 सितंबर :
25 सितम्बर को समंपन हुए डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी का चुनाव अब खुलेआम राजनीतिक रंग ले चुका है ,आपकों बता दे कि कल ही कल दो धङो के बीच ओमप्रकाश सैनी गुट और सुरेन्द्र कागङा गुट के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला,भारी बरसात के बीच जबरदस्त वोटिंग हुई, खासकर महिलाओं ने इसमें भाग लिया और बरसात का जोश भी उनकी वोटिंग को नहीं रोक पाया।
अखिल भारतीय मजदूर संगठन (रजि) डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के प्रदेश अधयक्ष अधयक्ष सुरेन्द्र लोटिया ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वाल्मीकि शौभा यात्रा के चेयरमैन एवं कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश सैनी का बहिष्कार करनें का ऐलान कर चुकी है, जिसके कारण आने वाले समय में भगवान् वालमिकी शौभा यात्रा के दोफाङ होंने के कयास पहलें ही लगाएं जा रहें थें।
डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी का खुलकर विरोध उनकी अपनी ही कमेटी के मुख्य सलाहकार राजेश कालिया ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि किस तरह ओम प्रकाश सैनी ने डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के चुनाव को राजनीतिक रंग दिया है, वह बेहद ही शर्मनाक है।
दो और युनियन ने ओम प्रकाश सैनी के साथ साथ डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के नव नियुक्त अधयक्ष धर्मवीर राणा को प्रधान मानने का ऐलान कर चुकी है, इसी संबंध में कल सैक्टर 32 में वाल्मिकी समाज की एक अहम मीटिंग बुलाई गई है जिसे लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि अब डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी ओम प्रकाश सैनी का बहिष्कार करनें का मन बना चुकी है ।