- ससकैचवन राज्य के निवेशकों को पंजाब में निवेश का न्योता
- मुख्यमंत्री ने कैनेडा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ की मुलाकात
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब और कैनेडा ख़ास तौर पर वहां के राज्य ससकैचवन के बीच संबंधों को और मज़बूत करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
कैनेडियन राज्य ससकैचवन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और कैनेडा के इस राज्य के बीच मज़बूत और दोस्ताना संबंधों की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि कैनेडा की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में पंजाबी अहम भूमिका निभा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह बड़े मान और संतोष वाली बात है कि बड़ी संख्या में पंजाबियों ने कैनेडा के राजनैतिक क्षेत्र में भी अपने लिए अलग जगह बनाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब देश भर में से उद्योग लगाने के लिए सबसे पंसदीदा स्थान है। उन्होंने ससकैचवन के प्रतिनिधिमंडल को न्योता दिया कि वह उद्यमियों को पंजाब में निवेश के लिए उत्साहित करें जिससे वह औद्योगिक तरक्की के लिए यहाँ के अनुकूल माहौल का लाभ ले सकें। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य को पहले ही औद्योगिक तरक्की की राह पर डाल दिया है, जिससे निवेशकों को लाभ होगा।
कैनेडा में बसे पंजाबियों को सुचारू तरीके से पंजाब के बरैंडिड उत्पाद हासिल करने योग्य बनाने के लिए समूचे ढांचे को मज़बूत करने का मुद्दा उठाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के सोहना मार्का के उत्पाद विश्व प्रसिद्ध हैं और कैनेडा में निवासी पंजाबी भाईचारा इन उत्पादों को ख़ास तौर पर पसंद करता है। इसी तरह वेरका के उत्पाद घी, दूध, मक्खन, लस्सी, खीर, दही, आईस-क्रीम, मिठाईयां और अन्य वस्तुएँ पहले ही अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। भगवंत मान ने विदेशों में रहते पंजाबियों तक यह वस्तुएँ आसानी से पहुँचाने करने के लिए सप्लाई लड़ी को मज़बूत करने के लिए कैनेडा के प्रतिनिधिमंडल से सहयोग माँगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब और कैनेडा ख़ास तौर पर ससकैचवन के बीच सहयोग से दोनों मुल्कों को बड़ा फ़ायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और राज्य के व्यापक विकास को यकीनी बनाने के लिए इसकी तत्काल ज़रूरत है। भगवंत मान ने उम्मीद अभिव्यक्ति कि पंजाब और कैनेडा के बीच परस्पर सहयोग राज्य के नौजवानों के लिए रोज़गार के नये मौके खोल कर उनकी तकदीर बदल देगा।
इस दौरान कैनेडा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए. डी. एम. इंटरनेशनल इंगेजमैंट, ससकैचवन ट्रेड और एक्सपोर्ट डिवैल्पमैंट रिशैल बोरगौन, एम. डी. ससकैचवन इंडिया आफिस विक्टर ली, कौंसिल जनरल आफ कैनेडा पैट्रिक हेबरट और यूनिवर्सिटी आफ ससकैचवन में वाइस प्रैज़ीडैंट आफ रिर्सच डा. बलजीत सिंह ने मुख्यमंत्री का समय देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को हरेक क्षेत्र में भरपूर सहयोग और तालमेल करने का यकीन भी दिलाया।