डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 26 सितंबर :
डेंगू की वजह से ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन, सीटीयू रजिस्टर्ड ने संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर बस स्टैन्ड आईएसबीटी सेक्टर 43 के बाहर लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी व रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ से श्री सुशील कुमार टाँक ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3.30 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में सीटीयू स्टाफ कुलवीन्द्र चीमा का सहयोग अति सराहनीय रहा।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह जस्सा के करकमलों द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ महासचिव सतीन्द्र सिंह, हरदेव सिंह, सुरिंदर सिंह, अजित कुमार शर्मा, आजाद सिंह, शेर सिंह, रवींद्र सिंह, गगनदीप सिंह भी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर नीतिका सूर्या की मौजूदगी में 54 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में सीटीयू स्टाफ, चालकों, परिचालकों के इलावा अन्य आने जाने वालों ने भी रक्तदान किया।
शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी प्रीति विश्वास, श्यामसुंदर साहनी, मुलखराज मनोचा, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।