Tuesday, April 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग की और से भविष्य को सफल बनाने व कौशल विकसित करने के लिए प्रस्तुतीकरण कौशल विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें ऍमकॉम अंतिम वर्ष की छात्राओं का भाग लेना अनिवार्य था ! कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेत्रपाल व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की!


            वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉण् सुरेंद्र कौर ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ बेहद जरूरी है की छात्राओं को अपने प्रस्तुति कौशल का विकास करना बेहद आवश्यक है ! जिससे उनमे आत्मविश्वास बढ़ता है एवं वे अपने भविष्य में आने वाले सुनहरे अवसरों का लाभ उठा सकते है ! 


            वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका प्रियंका ने छात्राओं के प्रस्तुतीकरण कौशल के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रस्तुतीकरण कौशल से आप किसी भी विषय को बेहतरीन या प्रभावपूर्ण ढंग से दुसरो के सामने प्रस्तुत कर सकते है ! इसके साथ ही छात्राओं को एक अच्छी प्रस्तुतीकरण तैयार करने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि एक अच्छी प्रस्तुतीकरण के लिए आपको पूरी तैयारी, अभ्यास व् आत्मविश्वास के साथ अपने विषय को अपने ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करना चाहिए !

            कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मोनिका, डॉण् मधु और डॉण् शिखा ने संयुक्त रूप से सहयोग किया।