Police Files, Panchkula – 24 September, 2022
ओलेक्श वेबसाइट पर पुरानी वस्तु, खरीदतें व बेचते समय साइबर क्रिमनल सें रहें सावधान : डीसीपी पंचकूला
- ओलेक्श वेबसाइट पर पुरानें सामान की खरीद व बेच करते समय जल्दबाजी ना करें
- ऑनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पचंकूला 24 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. नें साइबर अपराध बारें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साइबर क्रिमनल कम्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग तरीकें अपनाकर लोगो को लोभ लालच में फंसाकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसी प्रकार से ओलेक्श वेबसाईट पर भी लोगो के साथ धोखाधडी की जा रही है । ओलेक्श वेबसाइट पर आप आप कोई भी पुरानी वस्तु, समान खरीद या बेच सकतें है । परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल इसका फायदा उठाकर लोगो के साथ पुराना सामान व व्हीकल इत्यादि जैसें स्कूटी या मोटरसाईकिल खरीदनें व बेचनें बारें लोगो के साथ धोखाधडी करतें है ।
इस बारें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि ओलेक्श वेबसाइट पर जब भी आपको कोई पुरानी वस्तु बेचनी है तो आप उसको ओलेक्श की वेबसाइट पर अपलोड कर देते है और साथ में अपना मोबाइल नम्बर डाल देते है फिर साइबर क्रिमनल आपके नम्बर पर कॉल करके कहता कि मै आपके द्वारा अपलोड की गई यह पुरानी वस्तु खरीदनें का इच्छुक है फिर वह गुगल पे, फोन पें तथा पेटीएम इत्यादि पर एक रुपया भेजकर पैसो की रिक्वेस्ट बनाकर भेजें देते है फिर वह आपको बातें मे लेकर आपसे आपका पिन डाल देते जिससें आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है ।
इस सें बचनें के लिए आपको इस बारें सर्तक रहनें की जरुरत है नही तो आपके साथ भी इस प्रकार ठगी हो सकती है । अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें के लिए उसका विज्ञापन ओलेक्श वेबसाइट पर विज्ञापन डाला हो तो उस से सम्बन्धित अगर कोई इच्छुक व्यकित खुद को आपको आर्मी आफिसर वा किसी फोर्स का नाम लेकर बात करतें है उन लोगो से ज्यादा सें सर्तक रहें और किसी गुगल पें, फोन पें, पे .टी.एम पर किसी भी प्रकार सें पेमेन्ट करते समय ध्यानपूर्वक अपना पिन ना डालें क्योकि साईबर क्रिमनल के द्वारा पहलें ही पेमेन्ट की रिक्वैस्ट डाली होती है जिससें आपके खातें से पैस कट जातें है । इस प्रकार की जानकारी बारें आप अपनें दोस्तो व रिश्तेदारो को दें ताकि वह इस प्रकार के साईबर अपराध सें बच सकें ।
कैसें बचें :
- अपनी कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर नही करना हैं । और अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर न करे । कोई फोन बैंकिग रजिस्ट्रैड मोबाइल नम्बर या कोई अन्य जानकारी बिल्कूल भी शेयर ना करें ।
- ओलेक्श वेबसाइट पर पहले पैसे न भेजे । अगर आपको कोई चीज ओलेक्श पर कोई वस्तु खरीदनी है । तो उसकी बिल्कूल भी आनलाईन पेमेन्ट ना करें घर पर आनें के बाद ही उसकी पेमेन्ट करें । अगर कोई आपने जो भी आर्डर किया है वह आपके घर आयें तो तभी पैसें दें ।
- ओलेक्श वेबसाइट पर अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें पर आपके द्वारा दिया गयें विज्ञापन के सम्बन्ध कोई खरीदनें वाला आपको कोई कॉल करता है तो वह आपको आपके सामान की पुरी कीमत आपको ट्रांसफर करनें के लिए कहता है । जो कि आप उस वक्त जल्दबाजी में उसकी बातो में आकर अपनें चीज पुरी पेमेन्ट लेने के चक्कर में आनलाईन पेमेन्ट साईबर क्रिमनल के द्वारा पेमेन्ट रिक्वेस्ट को एक्सेपट कर लेतें है और फिर जल्दबाजी में अपना पिन डालते । जिससें आपकें खातें से पैसें कट जातें है । क्योकि पहलें अपराधी आपको अपनें विश्वास में लेता है कहता है कि आपको पिन नही डालनी है जो कि झुठ बोलता है कि पहलें पिन मै डालता हुँ फिर आपको डालनी है क्योकि यह पेमेन्ट रिक्वस्ट के माध्यम से आएगी । फिर आप उसकी बातों में आकर अपना पिन डालतें है और आपका पैसा अपराधी के पास ट्रांसफर हो जाता है । और आपके साथ ठगी हो जाती है ।
- क्यु आर कोड को स्कैन न करे क्योंकि उन्होंने आलरेडी पेमेंट रिक्वेस्ट डाली होती हैं और ऐसे में पैसे कट हो सकते हैं |पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जागरुकता से ही साइबर क्राईम से बचा सकता है कोई भी किसी भी प्रकार से जॉब, विदेश भेजनें तथा शादी तथा किसी प्रकार से जल्दबाजी में किसी के बहकावें में ना आएं ना ही कोई पेमन्ट करें । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकार से ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्पडेस्क से मदद लें ।
ऑटो चालक में क्षमता से अधिक सवारी ना बिठायें, नही तो होगा चालान : ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पचंकूला 24 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवानें हेतु विशेष जागरुक कार्यक्रम के तहत जागरुक किया जा रहा है । इस दौरान इन्सपेक्टर ट्रैफिक ने चौक से गुजरने वाले राहगीरों व ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया ।
इस दौरान ट्रैफिक इन्सपेक्टर ने ऑटो चालकों को बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियों को नहीं बैठाना चाहिए । कई बार देखा गया है कि ऑटो चालक सड़कों में सवारियों को बीच सड़क में से उठाना शुरू कर देते हैं, जिसके चलते हादसे होने की खतरा बढ़ जाता है । उन्होंने कहा कि ऑटो चलाते समय गति को नियंत्रित करके रखें और साथ ही ऑटो चलाते समय सभी दस्तावेजों को मुकम्मल करके रखें, ताकि सड़क पर चलते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े । और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े । उन्होंने कहा कि वाहनों को चलाते समय सड़कों के दोनों और लगे साईन बोर्ड का पूरी तरह से पालन करें । ट्रैफिक नियमों की पालना करनें आप खुद भी सुरक्षित है और आपके साथ बैठी सवारिया भी सुरक्षित है ।
इस विशेष अभियान के तहत इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के आदेसानुसार जिला पंचकूला में जागरुक अभियान एक सप्ताह के लिए चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस नें अलग-2 स्थानों जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया गया है इसके साथ ही बताया कि पहले तो जागरुक किया जा रहा अगले सप्ताह ट्रैफिक नियमों उल्लंघना करनें वालों को किसी भी सुरत में बख्शा नही जायेगा । ट्रैफिक नियमों अपनानें हेतु लापरवाही करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगा । ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि समाज के जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना बारे अपना नैतिक कर्तव्य निभाएं ।
स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 बाल आऱोपियान गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पचंकूला 24 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 अनिल कुमार के नेतृत्व में कल दिनांक 23 सितम्बर 2022 को सेक्टर 12-ए पंचकूला के पास स्नैचिंग की वारदातो को अन्जाम देनें वालें तीन बाल अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये बाल अपराधियो को बाल सुधार गृह अम्बाला भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक पीडित/शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार पुत्र दीन दयाल वासी गांव बरगदिया जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल किरायेदार सेक्टर 12-ए पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि कल दिनांक 23.09.2022 को रात्री 2.00 बजे करीब अपनें साथी बादल कुमार पुत्र राय के साथ काम से घर की तरफ वापिस आ रहा था जब वह सार्थक स्कूल के पिछली साईड पहुंचे तभी रास्ते तीन व्यक्तियों नें पीडित/शिकायतकर्तो को उसके साथ सहित रोक लिया लिया जिनके हाथ में चाकू था जिन्होनें कहा कि जितनें भी पैसे है तो हमें दे दो जिस बात का पीडित/ शिकायतकर्ता विरोध किया तो उनमे एक व्यकित नें अपनी पेंट के अंदर से चाकू निकाल कर साथी बादल के सिर में मारा जिससें वह जख्मी हो गया और नीचे जमीन पर गिर गया उसके बाद फिर उसनें चाकू पीडित/ शिकायतकर्ता पर चाकू से वार किया फिर पीडिता की जेब से 600 रुपये तथा गलें से चांदी की चेन छीनकर भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-बी, 34 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया ।
मामलें में थाना प्रभारी सेक्टर 14 अनिल कुमार सहयोगी स.उप.नि पवन कुमार द्वारा उपरोक्त स्नैचिंग वारदात में शामिल तीनो बालक आरोपियों को कुछ ही घटों में गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये बाल आरोपियान से वारदात में छीन हुई चांदी ,नकद पैसे तथा वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद करके बाल आरोपियान को बाल सुधार गृह अम्बाला भेजा गया । थाना प्रभारी अनिल कुमार नें बताया कि तीनो बाल आरोपियान पहले भी कई वारदातों में जेल जा चुके है ।
माता मन्सा देवी में नवरात्र मेले की सुरक्षा को लेकर किये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध
- मेले के दौरान बॉडी कैमरो द्वारा की जायेगी निगरानी
- मेले की सुरक्षा को लेकर 15 पुलिस नांका तैनात किये गये
- मेले की सुरक्षा को देखते हुए करीब 800 पुलिस कर्मचारी होगें तैनात
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पचंकूला 24 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में 26 सितम्बर से 04 अक्तूबर तक नवरात्रो पर माता मनसा देवी मेला में लगता है जहा पर लाखो श्रदालु दर्शन करनें के लिए आते है इस मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखनें व यातायात को सुचारु रुप से चलानें के लिये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किए गए है ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिहं नें नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए आमजन अपील करते हुए कहा कि मेले में या कही आसपास क्षेत्र में किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिंग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसके साथ छेडछाड इत्यादि ना करें तुरन्त इसकी सूचना मेला कन्ट्रोल रुम आस पुलिस तैनात पुलिस कर्मचारियो को दें ।
पुलिस ने माता मन्सा देवी मेला पर कडी सुरक्षा को लेकर 15 पुलिस नाकें लगाकर करीब 800 पुलिस कर्मचारी के साथ सुरक्षा की गई है । सभी नाकों पर 24 घंटे पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे । इसके अलावा माता मनसा देवी मेले मे श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर पुलिस कर्मचारी पुरुष व महिला कर्मचारी तैनात किए गए हैं ।
माता मनसा देवी मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार करके मेले मे तैनात की गई है, ताकि मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप बम इत्यादि की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई करेगा । मेले मे विशेषकर एंटी सैबोटेज की टीम को भी तैनात किया गया, ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । मेले में सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर, स्ट्राइकिग रिजर्व ,टीयर गैस स्कवाड, बम डिस्पोजल, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड टीमों को भी तैनात किया गया । ताकि मेले के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा को समय पर नियंत्रित किया जा सके ।
इसके साथ मेले के दौरान बॉडी कैमरा के साथ भी पुलिस कर्मचारियो की डयूटी तैनात की गई है जिनके द्वारा हर व्यकित के आनें जाने वालों पर निगरानी की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार से असामजिक घटना ना घट सकें ।
इसके अलावा मेले के दौरान पुलिस राईडर, पी.सी.आर तथा ई.आर.वी वाहन (डॉयल 112) वाहन भी मौजूद रहेगें ताकि किसी प्रकार से श्रदालुओ को किसी भी प्रकार से असुविधा और किसी भी प्रकार से असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों । इसके अलावा पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें वालों पर कडी निगरानी की जायेगी ।
पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में या कही आसपास सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार की सदिंग्ध लावारिस वस्तु दिखाई दें, तो उसके साथ छेडछाड ना करें तुरन्त उसकी सूचना डायल 112, पुलिस कन्ट्रोल रुम या तैनात पुलिस कर्मचारी को दें ।