डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(एआईएफएफ) ने चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन(सीएफए) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एआईएफएफ ने सीएफए के प्रेसिडेंट केपी सिंह को लीग कमेटी का मेंबर नियुक्त किया है। ये कमेटी देश में होने वाली लीग के लिए काम करेगी और उसकी डेवलपमेंट के बारे में प्लान तैयार करेगी। आईलीग और इंडियन सुपर लीग के साथ साथ ये कमेटी देश की सभी जूनियर लीग के सफल आयोजन के लिए काम करेगी।
सीएफए प्रेसिडेंट केपी सिंह ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि एआईएफएफ ने मुझे अहम कमेटी का सदस्य बनाया है। हम मिलकर काम करना चाहते हैं और देश की फुटबॉल को आगे लेकर जाना ही हमारा टारगेट होगा। हम लीग के सफल आयोजन के साथ साथ उसमें नयापन लाने की कोशिश करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा फुटबॉलर्स को खेलने का मौका मिले। हम चंडीगढ़ के प्लेयर्स को भी वहां तक लेकर जाने का प्रयास करेंगे। एआईएफएफ प्रेसिडेंट कल्याण चौबे और सेक्रेटरी शाजी प्रभकरण का मैं इस जिम्मेदारी का शुक्रिया करना चाहता हूं।