कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
छात्राएं हर क्षेत्र में छात्रों के बराबर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा की मन्नत, दीपिका, दिपाली, तमन्ना, प्र्रीति चौहान तथा कक्षा नौवीं की वंशिका एवमं नैनसी ने भाग लिया। जिसमें सातवीं कक्षा की मन्नत, नौंवी कक्षा की नैनसी ने स्वर्ण पदक जीता तथा सातवीं कक्षा की दीपिका ने रजत पदक जीता। मन्नत एवं नैनसी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जोकि 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक पानीपत में आयोजित होगी।
छात्राओं ने यह जीत अध्यापिका नेहा वर्मा के नेतृत्व में हासिल की है। प्रधानाचार्य अनूप कुमार चौपडा ने विजयी टीम एवं चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत अध्यापिका नेहा वर्मा एवं छात्रों की मेहनत का ही परिणाम है। छात्राओं ने पदक जीत कर एवं राज्य स्तर पर चयनित होकर परिवार तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।