डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :
प्रीमियर लीग के बाद मिनर्वा डीएफसी ने फुटसल लीग में भी जीत के साथ आगाज किया है। सिटी फुटबॉल क्लब ने पहले मैच में भारतीय खाद्य निगम को 4-0 के विशाल अंतर से हराया। जीत के स्टार फहाद रहे और उन्होंने तीन शानदार गोल दागे।
पहले मैच में मिनर्वा डीएफसी ने अटैक के साथ शुरुआत की लेकिन आठ मिनट तक टीम को गोल करने का मौका नहीं मिला। फहाद की किक से गोल आया और उन्होंने 9वें मिनट में मिनर्वा का खाता खोल दिया। इस गोल से अभी विपक्षी टीम उबरी ही नहीं थी कि फहाद ने दूसरा गोल कर दिया। 13वें मिनट में उन्होंने साथी से मिली पास से टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
टीम ने अपने अटैक को कम नहीं होने दिया और खाद्य निगम की टीम लगातार खाता खोलने का प्रयास करती रही। मिनर्वा डीएफसी के खिलाड़ियों ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। 17वें मिनट में फहाद को फिर से मौका मिला और उन्होंने गोल दागकर हैट्रिक पूरी कर ली। टीम के पास 3-0 की लीड थी। दो मिनट बाद बेकहम ने गोल किया और 19वें मिनट में स्कोर 4-0 कर गया। मिनर्वा डीएफसी के खिलाफ गोल नहीं हुआ और मिनर्वा ने जीत से आगाज कर लिया।
Trending
- टिक्कर हिल्स का परिणाम शत प्रतिशत
- राशिफल, 14 मई 2025
- पंचांग, 14 मई 2025
- थाईलैंड में चार गोल्ड मेडल जीतने वाली रिद्धिमा कौशिक ने अब वूशु गेम्स में जीता गोल्ड मेडल
- सानवी गोयल ने 99.6% अंक प्राप्त कर 10वी में किया टॉप
- कोशिश करने वाले की हार नहीं होती
- भारतीय सेना को समर्पित एक पौधा ऑपरेशन सिंदूर के नाम
- मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के साकेत ने दसवीं में हासिल किए 99.2 प्रतिशत