डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :
प्रीमियर लीग के बाद मिनर्वा डीएफसी ने फुटसल लीग में भी जीत के साथ आगाज किया है। सिटी फुटबॉल क्लब ने पहले मैच में भारतीय खाद्य निगम को 4-0 के विशाल अंतर से हराया। जीत के स्टार फहाद रहे और उन्होंने तीन शानदार गोल दागे।
पहले मैच में मिनर्वा डीएफसी ने अटैक के साथ शुरुआत की लेकिन आठ मिनट तक टीम को गोल करने का मौका नहीं मिला। फहाद की किक से गोल आया और उन्होंने 9वें मिनट में मिनर्वा का खाता खोल दिया। इस गोल से अभी विपक्षी टीम उबरी ही नहीं थी कि फहाद ने दूसरा गोल कर दिया। 13वें मिनट में उन्होंने साथी से मिली पास से टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
टीम ने अपने अटैक को कम नहीं होने दिया और खाद्य निगम की टीम लगातार खाता खोलने का प्रयास करती रही। मिनर्वा डीएफसी के खिलाड़ियों ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। 17वें मिनट में फहाद को फिर से मौका मिला और उन्होंने गोल दागकर हैट्रिक पूरी कर ली। टीम के पास 3-0 की लीड थी। दो मिनट बाद बेकहम ने गोल किया और 19वें मिनट में स्कोर 4-0 कर गया। मिनर्वा डीएफसी के खिलाफ गोल नहीं हुआ और मिनर्वा ने जीत से आगाज कर लिया।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप