करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 24 सितंबर :
जैन आचार्य जय आनंद सुरिश्वर महाराज साहब के चतुर्मास में शहर में तप करने में जबरदस्त जोश चल रहा है। घर-घर में तप हो रहा है तप मतलब निराहार,केवल पानी पर और वह भी दिन में पानी रात में कुछ नहीं। ऐसा तप करने वाले तपस्वियों की शोभायात्रा और अनुमोदन हो रहे हैं।
श्रीमती इंदिरा देवी छगनमल सेठिया परिवार में दो तप तक एक-एक माह के चले हैं।
- पुत्रवधु श्रीमती मोनिका सेठिया पत्नी सुशील कुमार सेठिया.
- पौत्री भूमिका सेठिया पुत्री श्रीमती श्री सुधा सेठिया माणकचंद सेठिया
- मोनिका सेठिया और भूमिका सेठिया का वरघोड़ा ( शोभायात्रा) श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर से 25 सितंबर 2022 को सुबह 8.15 बजे शुरू होगी और विभिन्न मार्गों से होती हुई विजय वल्लभ जैन धर्मशाला ( चोपड़ा धर्मशाला) पहुंचेगी।
यहां दोनों तपस्विनियों का अभिनंदन और तप अनुमोदन किया जाएगा। यहां दोनों का पारणा होगा।
दिन में एक बजे स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम होगा।