आशीष मित्तल फाउंडेशन ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर 

आशीष मित्तल फाउंडेशन (एएमएफ) ने चितकारा यूनिवर्सिटी के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर आयोजित मोहाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 24 सितंबर :

आशीष मित्तल फाउंडेशन (एएमएफ) ने चितकारा यूनिवर्सिटी के सहयोग से निकट के चंगेरा गांव में ग्रामीण परिवारों के कल्याण हेतु एक नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। 

एएमएफ के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्वास्थ्य और आंखों की जांच के नि:शुल्क शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसमें चंगेरा गांव व आसपास के क्षेत्रों के 55 लोगों ने मुफ्त जांच सुविधा का लाभ उठाया।” 

दो सहायक प्रोफेसरों, चार क्लिनिकल प्रभारियों और ऑप्टोमेट्री व एमएलटी के 14 छात्रों सहित 20 स्वास्थ्यकर्मियों की एक मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य व नेत्र शिविर की जिम्मेदारी संभाली।  स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व, डॉ. कनिष्क ऋषि दास, सहायक प्रोफेसर, एलाइड हैल्थ साइंसेज, तथा डॉ. सच्चिदानंद सिंह, सहायक प्रोफेसर, ऑप्टोमेट्री विभाग, चितकारा स्कूल ऑफ हैल्थ साइंसेज, चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने किया।