Wednesday, December 25

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

            राधा कृष्ण मंदिर में आआपा(आम आदमी पार्टी) की एक कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पार्टी के दिल्ली से हरियाणा के सह प्रभारी दिनेश प्रताप, प्रवीन प्रभाकर गौड संगठन मंत्री हरियाणा, चित्रा सरवारा नार्थ जोन अध्यक्ष हरियाणा व योगेश्वर शर्मा पंचकूला नार्थ जोन सचिव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

            पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान पार्टी से जुड़े भिन्न भिन्न प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय रहा। जिसके लिए पार्टी नेता चित्रा सरवारा ने सभी कार्यकर्ताओं के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इसके साथ पार्टी के पदाधिकारियों को शोसल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने की टिप्स भी दी गई। मीटिंग में सत्तर प्रतिशत युवाओं की मौजूदगी देख चित्रा सरवारा ने कहा कि यह हमारा नया हरियाणा है। संकेत साफ है कि नई पीढ़ी नये सूर्योदय को आतुर है। जो कि अपने आप में एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि नई सुबह का आगाज हो चुका है। युवा वर्ग भली भांति समझ चुका है कि अगर देश और समाज को बचाना है तो बदलाव तो हर हाल में लाना पड़ेगा।

            कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे दिनेश प्रताप ने कहा कि एक छोटी सी मीटिंग की सूचना पर एक विशाल जनसभा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जगाधरी व प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार की जननी भाजपा कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का पूरा मन बना लिया है। अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के अत्याचारों से तंग जनता में इस समय हाहाकार मची हुई है। मौजूदा सरकार में नेता अपने लिए जायदादें बनाने में लगे हुए हैं।

            इस समय पूरे हरियाणा में सभी को पता है कि अगर किसी को कोई फक्ट्री जमीन बेचनी हैं तो उसका खरीददार कौन है। धड़ल्ले से नंबर दो के पैसे दिन रात डील हो रही है। पर वह लोग शायद यह भूल रहे हैं कि आम आदमी पार्टी उन सबका लेखा जोखा डायरी में नोट कर रही है। प्रदेश में आप की सरकार बनते ही सरकार का सबसे पहला काम इन भ्रष्ट नेताओं की कुंडली खंगाल जनता के बीच नंगा करने का कार्य आम आदमी पार्टी करेगी। जो भी नाजायज पैसे से जायदादें बनाई जा रही है सभी जब्त कर जनता के लिए अस्पताल स्कूल बनवाएं जायेंगे।

            मीटिंग के उपरांत पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस छोड़कर लगभग 50 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पार्टी का पटका व फूल माला डालकर सभी का पार्टी में स्वागत किया गया।