पैरा एथलीटों को सुविधाएं मुहैया कराने की मांग
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 सितम्बर :
पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव जसप्रीत सिंह धालीवाल व कोषाध्यक्ष शमिंदर सिंह ढिल्लों ने पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के साथ पंजाब के पैरा खिलाड़ियों की मांगों को लेकर बैठक की जिस पर मंत्री हेयर ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर खेल प्रेमी तोजी सिंह लंबी, पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों चरणजीत सिंह बराड़, दविंदर सिंह टाफी बराड़, डा. रमनदीप सिंह व प्रमोद धीर ने राज्य के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का आभार व्यक्त किया।