Tuesday, December 24

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार ने राज्य के आम लोगों को ई-गवर्नेंस के द्वारा सुखद और बेहतर स्वास्थ्य सहूलतें मुहैया करवाने के लिए मरीज़ों की सुविधा के लिए माता कौशल्या सरकारी अस्पताल, पटियाला में टोकन सिस्टम शुरू किया है, जिससे मरीज़ बिना लाईनों में लगे सुखद ढंग से इलाज करवा सकें।


            मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, यह कम्प्यूटराईजड तकनीक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने माता कौशल्या अस्पताल के हाल ही में किये दौरे के दौरान यह पाया था कि बुज़ुर्गों और अन्य मरीज़ों को पर्ची लेने के लिए अधिक समय लाइनों में खड़ा होना पड़ता है।


            उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि अस्पताल में टोकन सिस्टम शुरू किया जाये जिससे मरीजों को लाइनों में न खड़ा होना पड़े और वह अपनी बारी अनुसार आसानी से दवाएँ लेने सकें।


            ज़िक्रयोग्य है कि माता कौशल्या सरकारी अस्पताल के ब्लाक-ए में ओ. पी. डी. में  गर्भवती औरतें, बुज़ुर्गों, आयुषमान स्कीम के मरीजों के लिए कम्प्यूटराईजड फाइलें पहले ही बनाईं जा रही हैं।