सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 सितंबर :
प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी द्वारा शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर के भाई भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक गु़र्जर को प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र व मैडिकल कैम्प समारोह का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस सेवा कार्य में युवा भाजपा नेता निशचल चौधरी सहित समस्त जिला यमुनानगर भाजपा की टीम व चौ.अशोक गुर्जर सभी साथियों सहित पहुंचे थे। आज समाजसेवी पवन गोयल की अगुवाई में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व समाजसेवी नेता मुदित बसंल सहित प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी की टीम सदस्य चौधरी अशोक गुर्जर से मिले उन्होंने प्रयास के सराहनीय प्रयासो की प्रशसा की व आगामी समय में भी प्रयास की समाज हित योजनाओं को सुना।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को सदा ऐसे ही आगे आकर सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए व जरूरत मंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।