- जीएनजी कॉलेज में टैलेंट शॉ का हुआ आयोजन
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 सितंबर :
गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में एक टेलेंट शॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका बबिला चौहान, डॉ अंबिका कश्यप और सुखमण गांधी ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम करवाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस प्रकार रहे परिणामः टेलेंट शॉ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा।
भाषण प्रतियोगिता में बीए इंग्लिश ऑनर्स की प्रिया प्रथम, बीए की रीया द्वितीय और बीए पंजाबी ऑनर्स की सिमरन तृतीय स्थान पर रही।
कविता गायन में बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की समीक्षा प्रथम, बीए पंजाबी ऑनर्स की गुरप्रीत कौर द्वितीय और बीए की ओजस्वी तृतीय स्थान पर रही।
पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की अकांक्षा प्रथम, बीए की रीतिका, बीएससी एफडी की मनबीर तृतीय और बीए की अंजलि ने सांत्वना पुरस्कार जीता।
क्विज प्रतियोगिता में आस्था, मुस्कान, नेहा, जिनत और सादिया की टीम बी प्रथम, समीक्षा, रिया, नेहा, उमंग और नेहा की टीम जी द्वितीय और रमीशा, प्रियांशी, निरजा, दीपा, सलौनी की टीम ए और बरखा, खुशी, मनीषा, खुशमीत और अमीशा की टीम सी ने तृतीय स्थान जीता।
स्वरांजलि गायन प्रतियोगिता में एमए संगीत वोकल की तान्या प्रथम, बीए की वंदना और बीएससी बीएड की कोमल द्वितीय, एमए म्यूजिक वोकल की कुलदीप और बीए इंग्लिश ऑनर्स की तान्या तृतीय स्थान पर रही।
स्वरंजलि शास्त्रीय गायन प्रतिभा एमए संगीत वोकल की ज्योति प्रथम, बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की पलविन्द द्वितीय, बीए इंग्लिश ऑनर्स की जैसिका तृतीय स्थान पर रही।
संगीत वाद्ययंत्र प्रतिभा एमए की मंजू और मेघा प्रथम, रीतिका और शीतल द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रही।
फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में ओजस्वी शर्मा प्रथम, प्रीति, मीनाक्षी, दिपांशी और महक द्वितीय, अंशिका, भाविका, रीतिका और सोनम तृतीय स्थान पर रही।
माइम में बीए पंजाबी ऑनर्स की हरप्रित प्रथम स्थान पर रही।
फैशन में सोनल प्रथम, सिमरनप्रीत द्वितीय और गगनदीप तृतीय स्थान पर रही।
डांस प्रतियोगिता मेें गगनदीप कौर प्रथम, कुलदीप कौर और प्रेरणा द्वितीय, इशिका और कविता को तृतीय स्थान और दिक्षा को सांत्वना पुरस्कार मिला।