कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 सितंबर :
जिला सचिवालय में आम आदमी पार्टी(आआपा) युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा व समस्त आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुजुर्गों विकलांग और विधवा पेंशन ना मिलने का विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया गया।
सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मांग रखी गई कि प्रदेश मे लंबे समय से रूकी हुई सभी बुजुर्गों विकलांगों व विधवा पेंशन जल्द से जल्द दी जाए। जिन पेंशनधारकों के पोर्टल से नाम कट गए हैं उनके नामों को दोबारा पोर्टल पर चढ़ाया जाए। ताकि सभी को दोबारा पेंशन मिल सकें।
सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए आआपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी जिला स्तर पर बड़ विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर सरदार प्रीतम सिंह जॉन अध्यक्ष किसान सेल, नरेश लाल कंबोज सदस्य राष्ट्रीय परिषद, सुदेश सभापुर जिला अध्यक्ष एस सी सेल, अनिल प्रजापति मीडिया प्रभारी, रायसिंह जिला अध्यक्ष पंचायती राज, चौधरी वीर लाल, अरुण जैन, दिलीप दड़वा, विकास गाबा, शैलेंद्र जुब्बल, इंदरजीत सिंह, सुमित राणा आदि उपस्थित रहे।