Wednesday, December 25

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/जालंधर  –  21 सितंबर  :             

            चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि विवादो में रहने वाली जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में देर रात हंगामा हो गया।

                    केरल के रहने वाले एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सुसाइड कर ली। छात्र इजिन एस दिलीप कुमार पुत्र दिलीप कुमार के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला घटना के बाद यूनिवर्सिटी के गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल से निकलकर हाईवे पर रात भर हंगामा मचाया। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि जिस स्टूडेंट की मौत हुई है, वह बच सकता था, लेकिन यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस ही देर से पहुंची।


                    छात्र मांग कर रहे थे कि मृतक के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसे सार्वजनिक किया जाए। स्टूडेंट्स वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। पुलिस रातभर माहौल को शांत करने की कोशिशों में जुटी रही।


                    पुलिस अधिकारी ने छात्रों को स्टेटमेंट्स दर्ज करवाने को कहा और कहा जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, लेकिन छात्र मान नहीं रहे थे। छात्र कह रहे थे कि सुसाइड नोट में मृतक ने जिनके नाम लिखे हैं, जिन्हें आत्महत्या के लिए दोषी माना है, उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उसके बाद ही वह प्रदर्शन बंद करेंगे।

                    छात्रों के ना मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया