सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 सितंबर :
डीएवी कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर एवं यूथ रेड क्रॉस के द्वारा हीरो मोटोकॉर्प के संयुक्त तत्वाधान में वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका विषय रोड सेफ्टी . ट्रैफिक रूल्स था ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आभा खेत्रपाल, नोडल ऑफिसर डॉण् गुरशरण कौर, यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज श्रीमती मोनिका शर्मा ने की ! मंच संचालन श्रीमती सभ्यता बंसल ने किया। इस वर्कशॉप में श्री सुधांशु सिंह (ऑटोमोबाइल इंजीनियर, हीरो मोटोकॉर्प) ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है परंतु देखने में आता है कि सड़क हादसों में प्रतिदिन कितने ही लोग जान से हाथ धो बैठते हैं, इसके पीछे मूल कारण सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी ना होना है अथवा जानते हुए भी उन नियमों का उल्लंघन करना है !
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सीनियर रोड सेफ्टी ऑफिसर मि. रवि कुमार शर्मा जी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए जिन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है प्रत्येक नागरिक के लिए उसे समझना एवं उसका पालन करना अति आवश्यक है ! इसी अज्ञानता व लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है ! छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के लिए उन्होंने कॉलेज के प्रांगण में एक ट्रैक बनाकर इन नियमों की ट्रेनिंग दी साथ ही एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें वाहन की गति को धीमें रखते हुए सबसे धीमी गति पर चलाने वाले चालक को विजेता घोषित किया गया ! जिसमें अंजलि प्रथम स्थान पर रही और पारितोषिक के रूप में एक हेलमेट दिया गया !
स्टाफ सदस्यों की प्रतियोगिता में श्रीमती मोनिका शर्मा प्रथम रही और उन्हें भी हेलमेट देकर पुरस्कृत किया गया।