पुलिस नें पेन भेंट करके ऑटो युनियम को यातायात नियमों के प्रति दिया सन्देश
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में स्कूल, कॉलेज, ट्रक युनियन, ऑटो युनियन तथा इत्यादि स्थानों पर विशेष ट्रैफिक जागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग ढंग से नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज ट्रैफिक सुरजपुर उप.नि. बिजेन्द्र सिंह द्वारा अनोखा तरीका अपनाकर ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया गया ।
इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि जिला पंचकूला में यातायात जागरुकता सप्ताह के तहत आमजन को यातायात नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है पुलिस द्वारा अलग-2 स्थानो पर अलग ढंग से यातायात नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है जो जागरुकता का एक ही मकसद है ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को भी सेफ रखें और दुसरो को भी सेफ रखें । इसके साथ ही आज ऑटो युनियन के जागरुक किया की वे क्षमता के आधार पर ही सवारी बिठाएं । क्योकि क्षमता से ज्यादा सवारी बिठानें पर वाहन चलनें के सडक दुर्घटना का शिकार हो सकते है इसलिए खुद सचेत होकर इस प्रकार की लापरवाही ना करें । इसके साथ ही ट्रैफिक इन्चार्ज नें बताया कि वाहन चलाते समय कुछ प्राथमिक नियम जैसें दो पहिया वाहन पर हेल्मेट का प्रयोग करना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करनें से बचें और कभी भी वाहन का किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करके ना चलाएं क्योकि जिन्दगी अनमोल है इसके प्रति समझदार बनें क्योकि परिवार में एक व्यकित के जानें से पुरा परिवार बिखर जाता है
हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक पर होनें वालें हादसो को रोकनें में सहयोग करें । अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता, उसे समझाएं और इसके फायदे व नुकसान बताकर जागरूक करें ।
पोकसो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह नेतृत्वा में पोक्शो मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र यादव वासी सेक्टर 20 पंचकूला उम्र 62 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी टयूशन से घऱ वापिस आकर कहा कि वह अब टयूशन पर नही जायेगी और वहां पर अकंल नें बैड टच किया है । जिस बारें थाना सेक्टर 20 में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पोक्शो एक्ट की धारा 08 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 20 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शहर में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 20 सितम्बर 2022 को इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बिल्लू राम वासी दसमेश कालौन पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब देसी की 18 बोतल बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।
क्राईम ब्रांच ने 5 किलो चुरा पोस्त सहित तस्कर को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत नशा खोरियो पर लगामें कसनें हेतु नशीलें पदार्थो के मामलों में सलिप्तं आरोपी पाये जानें पर विशेष टीम का गठन किया गया है । औऱ पंचकूला पुलिस द्वारा नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना हेतु ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया गया है । इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर को नशीला पदार्थ चुरा पोस्त 5 किलो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील पुत्र नवाब सिंह वासी गांव सोई थाना उमरगांव जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल नजदीक ग्रीन वैली घाटीवाली पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 20 सितम्बर को अपराधो की रोकथाम हेतु पिन्जोर क्षेत्र में मौजूद थे तभी क्राईम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित सुनील कुमार जो कि मोटरसाइकिल पर अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित श्यौरी अस्पताल पिन्जोर के पास मोटरसाइकिल पर नजर आया जो पुलिस की गाडी को देखकर मोटरसाइकिल स्टार्ट करके निकलनें लगा तभी पुलिस नें मौका पर जाकर उस व्यकित को काबू किया जिस व्यकित से नाम पता पुछा जिसनें अपना नाम पता सुनील पुत्र नवाब सिंह वासी गांव सोई थाना उमरगांव जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल नजदीक ग्रीन वैली घाटीवाली पिंजौर जिला पंचकुला बतलाया । जिस व्यकित के तलाशी लेनें पर उस व्यकित के के कब्जे से एक प्लास्टिक थैला बरामद किया गया । जिसके अन्दर नशीला पदार्थ चुरा पोस्त बरामद किया गया । जिसका कुल वजन 5 किलो ग्राम पाया गया । आरोपी से नशीला पदार्थ रखनें बारें लाईंसस पुछा गया जो कोई जवाब ना दे सका । आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत रिमांड पर लेकर पुछताछ की जायेगी ताकि अन्य सलिप्त नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा सकें ।
भर्ती फर्जीवाडा में 2 काबू, अब तक 116 गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर‘ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सन्दीप पुत्र नफे सिंह वासी गाँव खटकाड जिला जीन्द तथा विक्रम पुत्र पाला राम वासी गाँव उगलाना हिसार के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन नें पुलिस विभाग को सूचना दी कि हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशंन में सिपाही के पद पर तथा दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद पर व अन्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रहा है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारों के फिन्गर प्रिंट का मिलान नही हो रहा है जिनसे पुछताछ करनें पर पाया गया उम्मीदवारों नें अपनी भर्ती होनें हेतु अपनी लिखित परिक्षा किसी दूसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त होनें पर थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 20 सितम्बर को उपरोक्त दो सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 116 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
पंचकूला पुलिस को कामयाबी हासिल, महंगी साईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 62 महंगी साईकिलें बरामद
- आरोपी 5-70 हजार की साइकिल चोरी करके 1-2 हजार में बेचकर नशे का सेवन करता था
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम सदस्य एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई रमेश कुमार, मुख्य सिपाही गोपाल, मुख्य सिपाही अनिल कुमार, मुख्य सिपाही रोहित द्वारा महंगी साइकिलें चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि कुमार उर्फ वरुण पुत्र ब्यास मनी वासी वासी जोडेवाल बस्ती मेहरबान हरकृष्ण विहार कालौनी लुधियाना पजांब हाल किरायेदार माजरी पंचकूला उम्र 32 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आऱोपी नें दिनांक 14 सितम्बर 2022 को सोनियां वासी सेक्टर 26 पंचकूला के घर में घुसकर महंगी साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । चोरी की हुई साईकिल का मूल्य करीब 15000/- रुपये था । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया था । इसके अलावा भी पंचकूला क्षेत्र की कालौनी, सेक्टरो इत्यादि स्थानों से साईकिल चोरी की वारदातों हुई थी । जो साईकिल चोरी की वारदातों पर कडा संज्ञान लेते पुलिस उपायुक्त नें साईकिलो चोरी के मामलें में गहनता सें जांच हेतु क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला को दी गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 द्वारा मामलों में गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया कि एक ही व्यकित जो घर के अन्दर घुसकर साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देता है जो सीसीटीवी के आधार पर पहचान तथा अन्य साइबर तकनीकी की सहायता से आरोपी दिनांक 18 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया । दौरानें रिमांड आरोपी के पास से कुल 62 साईकिलो को बरामद कर लिया गया । शहर पंचकूला अब तक जितनी भी साईकिल चोरी हुई थी ज्यादातर चोरी की साईकिलो को बरामद कर लिया गया है । और मामलें में आगे छानबीन की जा रही है ताकि ओर भी चोरी की साईकिलों को बरामद किया जा सके और इसके अलावा मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो की सलिप्ता पाई जानें पर आरोपियो को गिऱफ्तार किया जायेगा ।
क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि आरोपी रवि कुमार उर्फ वरुण लुधियाना से वर्ष 2021 में रायपुर खुर्द चण्डीगढ में आ गया था । औऱ जीरकपुर में प्राईवेट नौकरी करनें लग गया था । नशे के कारण नौकरी निकाल दिया गया । फिर वह गाँव माजरी पंचकूला में आकर रहनें लग गया जो अपनें नशे की पुर्ती के लिए पंचकूला शहर अलग –अलग, सेक्टर 2, सेक्टर 4, सेक्टर 7, सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12, सेक्टर 12-ए, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 25, सेक्टर 26 पचंकूला में पैदल घुमते हुए रैकी करके घरो में घुसकर साईकिल चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था और 5 हजार से 20 हजार रुपये की साईकिलों को 1500/- रुपये से 2000/- रुपये में बेच देता था । जो अभी तक आरोपी से कुल 62 साईकिलो को बरामद किया जा चुका है ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें कहा कि व्यकित जब नशे का आदि हो जाता है तो वह काम करने लायक नही रहता औऱ वह नशे के लिए घर परिवार, नौकरी सब कुछ बर्बाद कर देता है और नशे के लिए वह चोरी, डकैती इत्यादि अपराधो को अन्जाम देता है । पुलिस नशा तस्करो पर नकेल कसनें के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है लेकिन आमजन के सहयोग के इसमें सफलता पाना संभव नही है आमजन से अपील है कि वह खुद भी नशें से बचें अपनें परिवार, सहयोगी सबंधियो को भी नशे से बचनें हेतु जागरुक करें और अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थो का सेवन करता है या तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर दें । सूचना देंनें वालें व्यकित का नामपता गुप्त रखा जायेगा । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा खोरियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है किसी हालत में नशा तस्कर को बख्शा नही जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जायेगा ।