- राज्य सरकार के हक में पेश किया जायेगा विश्वास प्रस्ताव
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 20 सितंबर :
पंजाब कैबिनेट ने राज्य सरकार के हक में विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 16वीं पंजाब विधान सभा का तीसरा विशेष सैशन 22 सितम्बर, 2022 (गुरूवार) को बुलाने की मंजूरी दे दी है।
इस सम्बन्धी फ़ैसला मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पंजाब सिवल सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में मंत्री समूह की मीटिंग के दौरान लिया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने भारत के संविधान की धारा 174 (1) अधीन सदन का विशेष सैशन बुलाने के लिए पंजाब के राज्यपाल को सिफ़ारिश करने की मंजूरी दे दी। प्रवक्ता ने आगे कहा कि सैशन प्रातः काल 11 बजे दिवंगत शख़्सियतों को श्रद्धाँजलि भेंट करने के साथ शुरू होगा, जिसके बाद राज्य सरकार के पक्ष में विश्वास पेश किया जायेगा।