Wednesday, December 25

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 20 सितंबर  :

            वार्षिक परंपरा का पालन करते हुए गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रहा है। महाविद्यालय का गृह विज्ञान संघ महाविद्यालय की निर्देशिका डॉ वरिंदर गांधी और प्राचार्य डॉ अनु अत्रेजा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। आयोजन समिति की सदस्य डॉ. निरुपमा सैनी, डॉ. वंदना सिंह, संदीप रीन और डॉ. प्रभजोत कौर ने बताया कि इस वर्ष की थीम महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा है।


            इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने टी-शर्ट, टेबलमैट, एप्रन, जूट बैग, टाइल्स जैसे विभिन्न वस्तुओं को चित्रितकिया जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पोषण शिक्षा संदेश दर्शाया गया है।


            प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- बीएससी सीएनडी की रशदीप ने प्रथम, हरजीत कौर ने द्वितीय, लतिका और हरप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि बीएससी सीएनडी की काजल को जूट बैग श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार मिला। टी-शर्ट पेंटिंग श्रेणी में बीएससी एफडी की नंदिनी ने पहला, मनबीर ने दूसरा और मानसी ने तृतीय पुरस्कार जीता। टेबल मैट और टाइल पेंटिंग प्रतियोगिता में बीएससी सीएनडी की आक्षी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया, बीएससी सीएनडी प्रथम की मलिका को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। बीएससी एचएससी के शरणजीत और बीएससी सीएनडी प्रथम की मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया