जनता को आए दिन लूटने का काम कर रही है भाजपा सरकार : कर्मवीर सिंह बुटर

  • बिजली के बिलों लगे आ रहे नॉन एनर्जी चार्ज का आम आदमी पार्टी ने किया विरोध

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 20 सितंबर  :

            आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के द्वारा बिजली के बिलों में लगे आ रहे नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर हजारों रुपए का विरोध किया। इसी संदर्भ में पार्टी के नेताओं ने एससी बिजली विभाग को एक ज्ञापन दिया गया।

            इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने बताया कि बिजली बिलो  में नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर हजारों रुपए लग कर आ रहे हैं  जिसे भरने में जनता असमर्थ है।  जिसका विरोध करते हुए आज एससी बिजली बोर्ड यमुनानगर को आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर की ओर से एक मेमोरेंडम दिया गया और सरकार से इस लूट को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की गई।

            बुटर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के द्वारा अलग अलग ढंग से आम जनता को शोषित किया जा रहा है, बिजली विभाग की धांधली के चलते बिजली के बिलों में पिछले कई महीनों से अलग से चार्ज लग रहा है जिसका बिजली की खपत से कोई लेनादेना नही है। बुटर ने कहा कि जनता एक ओर सरकार के द्वारा लगाए गए बेतुके टैक्सों औऱ आए दिन बढ़ती मंहगाई से त्रस्त है ऐसे में बिजली के बिलों में अलग से लगाए गए चार्ज से जनता को लूटने का काम किया जा रहा है।

            उन्होंने कहा कि इस तरह की लूट सरकार को बंद करनी होगी, जनता बिल भरने में असमर्थ हैं। बुटर ने कहा कि यदि इस प्रकार की लूट को बंद नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने पर मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान लक्ष्मण विनायक ,राय सिंह , ललित त्यागी ,विजय धीमान , धर्मपाल सुडल , प्रदीप, राहुल भान ,कमलेश सवालिया ,विकास जैन, मोहित और दीपक व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।