Tuesday, January 28

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में ” विश्व रोगी रक्षक दिवस” के उपलक्ष में दो दिवसीय “प्राथमिक उपचार गतिविधि”  का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर चेतना राठौर जो कि पिछले 10 वर्ष से कॉलेज प्रांगण में  प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण लेती आ रही हैं उन्होंने कार्यशाला से पहले विद्यार्थियों को  प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया।

            सर्वप्रथम  कार्यशाला में छात्राओं द्वारा प्राथमिक सहायता के विषय में चर्चा समूह चर्चा की गई तत्पश्चात छात्रा सिमरन द्वारा अन्य छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा पेटी  की उपयोगिता एवं उसको उपयोग करने का तरीका बताया गया एवं अन्य  छात्राएं आरती, अमनप्रीत, सीमा एंव मोनिका द्वारा चार्ट के माध्यम से विभिन्न मौसमी बीमारियों के अंतर्गत कौन सी दवा प्राथमिक चिकित्सा के रूप में ली जा सकती है एवं घरेलू नुस्खे भी अन्य  छात्राओं को बताए गए।

            कॉलेज  प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने  इस कार्यशाला के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि “विश्व रोगी सुरक्षा दिवस” की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन( डब्ल्यूएचओ) द्वारा मई 2019 में की गई थी। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2022 का थीम दवा सुरक्षा है जिसका नारा दवा बिना नुकसान है और यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष  रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान से  प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी छात्राओं को इस कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन डॉक्टर चेतना राठौर एवं श्रीमती रिचा द्वारा किया गया।

            श्रीमती रिचा ने बताया कि प्रथम उपचार किसी व्यक्ति के जीवन में एक आधारशिला का काम करती है। जिसका समय पर मिलना अति आवश्यक हो जाता है।इस अवसर पर कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार  एस ओबरॉय  ने कार्यशाला की सराहना की।