डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अमृतसर – 18 सितंबर :
जेईई-एडवांस्ड के ताजा परिणामों में, लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी – वेदांतु के छात्र निपुण नोहरिया ने एआईआर-146 रैंक प्राप्त की है, जो अमृतसर के टॉपर भी रहे हैं।
वेदांतु के मास्टर शिक्षक विकास सोंधी ने निपुण नोहरिया को रसायन शास्त्र पढ़ाया था। उन्होंने मुकेश भोला के साथ अमृतसर पहुंच कर निपुण नोहरिया तथा शहर के कुछ अन्य होनहार छात्रों को सम्मानित किया।
विकास सोंधी के अनुसार, वेदांतु ने ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से इस साल जेईई एडवांस्ड क्लियर करने वाले 1523 छात्र देश को दिए। इस तरह से संस्था ने यह साबित कर दिया कि ऑनलाइन लर्निंग के जरिए भी टॉप रैंक पाई जा सकती है। वेदांतु के तीन छात्रों ने टॉप 50 में जगह बनाई, जबकि चार छात्रों को टॉप 100 में स्थान मिला। उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर के दो अन्य छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 1000 में अच्छी रैंक हासिल की।
मुकेश भोला ने कहा कि दिव्यांशु मालू (भुवनेश्वर) ने एआईआर-11, चितान्या गर्ग (नागपुर) ने एआईआर-47, हर्ष जाखड़ (चंडीगढ़) ने एआईआर-48, और कृष (सूरत) ने एआईआर-83 रैंक हासिल की। ये सभी वेदांतु के छात्र रहे हैं।