सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 सितंबर :
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्दारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव छछरौली में श्री भगवान बाल्मीकि जी महाराज समिति , बड़ी बाल्मीकि बस्ती छछरौली में दी गई 11 लाख रूपये की ग्रांट से आज श्री बाल्मीकि धर्मशाला छछरौली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया,निर्माण कार्य का शुभारंभ विधीवत रूप से पूजन अर्चना करके किया गया।
इस कार्य में भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, छछरौली मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, छछरौली बाल्मीकि सभा प्रधान नरेश कुमार,लब्बड,संजय,अमित,तुन्नी आदि साथ रहें,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल पूरी मेहनत के साथ हर गाँव में जाकर विकास कार्यों के लिए ग्रांट दे रहे है।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर की गई ग्रांट से बाल्मीकी समाज की धर्मशाला के कार्य की शुरुआत हुई है इसके लिए वह शिक्षा मंत्री कंवरपाल का गांव छछरौली के गांव वासियों की तरफ से धन्यवाद करते हैं,यहां पर भगवान श्री बाल्मिकी जी के नाम पर भव्य धर्मशाला बनाई जाएगी जिससे यहां व इसके आस पास रहने वाले सभी लोगों को लाभ होगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह व मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान ने बताया कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य करवा रही है, हर जाति हर वर्ग के लिए विकास कार्य करवा रही है ,भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिस से जुड़कर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हो रहा है।
श्री बाल्मिकी समाज कमेटी प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि बड़ी बाल्मिकी बस्ती में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर के नवनिर्माण व धर्मशाला के निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा मंजूर की गई ग्रांट का वह सभी बाल्मीकि समाज के लोगों की तरफ से धन्यवाद करते हैं ,आज से पहले किसी भी पिछले विधायक ने यहां पर बाल्मीकि समाज के लिए कोई ग्रांट नहीं दी लेकिन भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग के प्रयासों से शिक्षा मंत्री कंवरपाल का बाल्मीकि मंदिर छछरौली में कुछ समय पूर्व कार्यक्रम रखा गया था जिसमें आकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने रू॰ 11 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की थी ,अब उस ग्रांट से श्री बाल्मीकि धर्मशाला छछरौली का काम शुरू हो गया है इसके लिए वहां शिक्षा मंत्री कंवर पाल का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करते है।
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, छछरौली मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, छछरौली बाल्मीकि सभा प्रधान नरेश कुमार,लब्बड,संजय,अमित,तुन्नी,महेंद्र, नरेंद्र, श्याम लाल,मोनू,मोहन लाल,जोनी,पम्मा राम,सुरेश, कमल,राजेश,मोनी,रामकुमार, सुरेंद्र व बहुत से साथी उपस्थित रहे।