Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 19 September 2022

यातायात पुलिस द्वारा चलाया जागरूकता अभियान

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 19.09.2022 से 25.09.2022 तक सप्ताहिक ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुक अभियान की शुरु की गई है । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जायेगा ।

अभियान के तहत दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगानें हेतु तथा ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवर लोड माल/सवारी नहीं भरने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने व नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने की समझाइश हेतु जागरुक किया जायेगा ।

पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें । नशे की हालत में वाहन बिल्कूल न चलाएं और ना ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करें । अगर हम यातायात नियमों को गंभीरता से पालन करेंगें तो सिर्फ हमारी यात्रा सुरक्षित ही नही, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा वाहन चलातें हमें ट्रैफिक नियमों को गम्भीरता से लेकर नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी लापरवाही परिवारों को जीवनभर का दर्द दे सकती है । इसलिए हमेशा ट्रैफिक नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं ।

तेज हथियार से हमला के मामलें में दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर इन्सपेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार के द्वारा तेज हथियार से हमला , लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कन्हेया पुत्र राधे वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

                    जानकारी के मुताबिक दिनांक 14.08.2022 को पीडित खजांची लाल गर्ग सुपुत्र श्री अमृत लाल गर्ग वासी सेक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 14.08.2022 को जब वह गाँव बुढनपुर में अपनी किरायानें की दुकान पर मौजूद था तभी वहां पर 6-7 लडके आएं पत्थर,लाठी हाथ में लिये तेज हथियार पर शिकायतकर्ता पर दुकान के अन्दर घुसकर मारपिटाई की । और तेज हथियार से हमला करते हुए कहा कि अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगें । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 323/324/506/34 तथा आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में मारपिटाई के मामलें में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

asdf

पुलिस नें पब्लिक प्लेस से जुआ खेलते 7 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में पब्लिक प्लेस पर हंगामा करनें ,शराब पीनें तथा हुडंदग बाजी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 07 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिवम पुत्र राज वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला , विकास पुत्र रणधीर वासी खडक मगोंली पंचकूला, करतार पुत्र रवि वासी खडक मगोलीं, विजेन्द्र सिंह पुत्र धर्मपाल वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला, शक्ति पुत्र रवि वासी खडक मगोंली, शम्मी पुत्र मोहन लाल वासी खडक मगोंली, रवि उर्फ गुडिया पुत्र रघुबीर वासी आशियाना सेक्टर 20 के रुप में हुई ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 3010 रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

त्यौहारो के सीजन में ट्रैफिक समस्या से निपटनें हेतु मीटिंग का आयोजन  –   एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

एसीपी ट्रैफिक  राजकुमार रंगा

                                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक  राजकुमार रंगा द्वारा ट्रैफिक चालानिंग ऑफिसर के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें सभी ट्रैफिक चालानिंग इन्चार्जो को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात कंट्रोल के साथ-2 अपराधियों पर भी निगरानी रखें । अगर कोई व्यकित किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लें और अपनी ड़यूटी समय, पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें । इसके अलावा उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसो के लिए जारी किए गये आदेशो की पालना सख्त से करवाऐ अगर कोई बस चालक किसी प्रकार से ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करता है तुरन्त उस कार्रवाई करें ।

                        इसके अलावा मीटींग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि तेज रफ्तार, बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट,  गल्त साइड ड्राइंविग तथा खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । इसके साथ ही कहा कि शहर में ट्रैफिक प्वाइंटों पर नियुक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपस में अपडेट रहनें हेतु व्टसअप ग्रुप बनाकर अपराध से संबधित तथा अन्य आदान प्रदान करनें हेतु निर्देश दिए गये । और कहा कि ट्रैफिक में जाम की स्थिति से बचनें हेतु बेहतर कार्य करें और तुरन्त मौका पर पहुंचकर जाम की स्थिति पैदा ना होनें दें । जाम की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त मौका पर पहुंचें इसके अलावा हाईव पर तैनात क्यू.आर.टी राईडर को भी समय -2 निर्देश दें ।  

                        एसीटी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार ट्रैफिक ऑफिसरो के साथ मीटिग आयोजित करके विशेषकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्ताई  करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है क्योकि आगे त्यौहारो की सीजन आ रहा है जो वाहनें के कारण ट्रैफिक में जाम की स्थिति से निपटनें हेतु उचित निर्देश दिए गये है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय  ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और खुद को अपनी व परिवार को सुरक्षित रखें ।