Tuesday, December 24
  • महापौर एवम भाजपा अध्यक्ष ने की ,भगवान विश्वकर्मा की पूजा। 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

              मिथिला ऑटो वर्कर्स यूनियन ट्राईसिटी चंडीगढ़ बस अड्डा सेक्टर 43 भगवान विश्वकर्मा पूजा धूम धाम से मनाया। 

            ऑटो यूनियन के अध्यक्ष त्रिगुण पासवान ने बताया की, मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के महापौर श्रीमती सरबजीत कौर ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सूद थे। 

            विशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा ,एवम डिप्टी मेयर श्री अनुप गुप्ता एवम चंडीगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष देविन्दर सिंह बबला थे। 

            कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ ने की। 

            इस मौके पर सभी अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना एवम आरती की।  और भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की ,सभी के जीवन में अखंड सुख, शांति ,समृद्धि बनी रहे।

            इस मौके पर त्रिगुण पासवान ने महापौर को बताया की बस अड्डे के आस पास हजारों की तादाद में ऑटो खड़े होते हैं एवम आना जाना लगा रहता हैं ,लेकिन मूल भूत सुविधाएं पानी ,शौचालय ,बैठने के लिये कोई भी वयवस्था ना होने के कारण ऑटो वालों के साथ साथ में यात्रियों को भी दिक्कत आती हैं। 

            CTU Management बस अड्डे के अंतर्गत में मूलभूत सुविधाओं का इस्तेमाल करने से मना करते हैं। 

ऑटो वालों को बस अड्डे के अंदर में प्रवेश वर्जित हैं।  इसके लिये कितनी बार CTU ऑटो यूनियन में तनाव पूर्ण स्तिथि हो गई हैं। 

            त्रिगुण पासवान ने महापौर से मांग किया की ,बस अड्डे के बाहर यह  मूलभूत सुविधाएं बनाई जाए  ।

            इस मौके पर महापौर ने आश्वाशन दिया की ,यह यूनियन की मांग जायज हैं। जल्द से जल्द इन मूलभूत सुविधाओं को बस अड्डे के पास लागू करवाने का प्रयास करवाएंगे।