डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 18 सितंबर :
मिस एंड मिसेज इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ऑफ द कैपिटल क्वीन 2022 सौंदर्य प्रतियोगिता और अंजाने अचीवर अवार्ड शो का आयोजन यहां किया गया, जिसमें अंशिका नागपाल (मिस इंडिया कैपिटल ऑफ क्वीन), हीना शेख (मिस दिवा क्वीन) और अर्चना शेफर (मिसेज कैपिटल ऑफ इंडिया) को विजेता घोषित किया गया। एमएस एंटरटेनमेंट के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पंजाबी गायक नवी संधू।
शो आयोजक मीत संधू और शो डायरेक्टर साइमन काम्बोज ने कहा कि फैशन शो बेहद सफल रहा। इसकी शो स्टॉपर नीलम लंगारे और शो ओपनर मोनिका ने समा बांध दिया। जूरी सदस्यों में अमिता यादव, उपाली छाबड़ा और अल्पा शाह शामिल थीं। सेलिब्रिटी मेहमानों में नम्रता मलिक, जीत कौर, जसप्रीत कौर, जाह्नवी जयश्री, दिव्या भारती और आदित्य राज प्रमुख थे, जबकि सिमन मेहरा और शीतल हमारे विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम में हर्ष अनेजा, जीशान खान, मुस्कान सुपर्णा बर्मन, दिव्यता बिष्ट, रीत गांधी और नीतू शर्मा सहित विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया। ब्रांड आइकॉन मिस संजना और ब्रांड एंबेसडर रशिका बोरा भी इस मौके पर मौजूद रहीं। श्रीनी गुप्ता, पंजाब सिंह चीमा अभिनेता वीआईपी गेस्ट के रूप में मौजूद थेI
मंच का संचालन एंकर विक्रम कुमार द्वारा किया गया और फोटोग्राफी एसडीएस फोटोग्राफी एवं सिद्धार्थ ने की। कार्यक्रम में पवन भूत और मोनिका का विशेष योगदान रहा।