Tuesday, December 24

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  19 सितंबर  : 

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में बीए, बीए मास कॉम, बीकॉम और बीएससी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशेर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर बबीला चौहान, डॉ अंबिका कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए की गई।

            इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान इंडोर गेम्स का भी प्रबन्ध किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एक के बाद एक दमदार डांस व सिंगिंग प्रस्तुतियों के सिलसिले के बीच छात्राओं की रैंप वॉक का नजारा सराहनीय रहा।


            प्रतियोगिताओं में प्रोफेसर डॉ बबीला चौहान और डॉ गीतू ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता में पूर्णिमा ने मिस फ्रेशेर, मीनू ने मिस स्माईल और प्रकृति ने मिस आत्म विश्वास, निधि ने सुंदर बाल, मीनू ने मिस सुंदरता का खिताब जीता। प्रतियोगिताओं की सभी विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर डॉ वरिन्द्र गांधी ने सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर डॉ सुखविंदर कौर, डॉ दिलशाद, डॉ अमिता रेढू, डॉ विभा, और डॉ अनुभा जैन उपस्थित रही