डॉ विजय दहिया को नवोदित लेखक अवार्ड से किया गया सम्मानित

  • थैलीसीमिया और उसका उपचार पर लिखी गई पुस्तक के लिए हुए सम्मानित डॉ विजय दहिया  

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  19 सितंबर  : 

            यमुनानगर के पूर्व सिविल सर्जन और जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ विजय दहिया को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक थैलीसीमिया और उसका उपचार  के लिए उन्हें नवोदित लेखक अवार्ड से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान समारोह दिल्ली में उ कियोतो पब्लिशिंग द्वारा आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में लेफ्टीनेंट जनरल वी के अहलुवलिया की गरिमामई उपस्तिथि में 50 लेखकों को विभिन श्रेणियों लिए सम्मानित किया गया ।

            अवार्ड के लिए 4000 से ज़्यादा प्रविष्टियाँ  प्राप्त हुई थीं ।गौरतलबहै कि लेखक व समाज सेवक डॉक्टर विजय दहिया द्वारा लिखित पुस्तक में थैलीसेमिया बीमारी के नवीनतम इलाज की विस्तृत जानकारी दी गयी है । पुस्तक का 10 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय भषाओं में अनुवाद भी हो चुका है ।

            इस उपलब्धि पर डॉक्टर दहिया को शहर की कई गणमान्य संस्थाओं और प्रतिष्ठित नागरिकों  ने बधाई और शुभकामनाएं दिया है। उल्लेखनीय है कि डाॅ दहिया को इससे पूर्व भी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय,प्रांतीय और जिला की प्रतिष्ठित संस्थाओं के द्वारा उनके चिकित्सकीय,समाज सेवा,मानव सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है ।

            डाॅ दहिया की ख्वाहिश है कि वह समाज के नौजवानों को एक ऐसा सरल, सुलभ और प्रभावी  मंच  उपलब्ध करवाएं जिसका उपयोग कर नौजवान न केवल कुशल हो आत्मनिर्भर बनें, बल्कि भारत की सर्वोच्च सेवाओं मे भी जाकर राष्ट्र सेवा कर सकें।