कौशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 19 सितंबर :
राजीव गांधी स्टेडियम में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की अध्यक्षता में खंड स्तरीय महिला खेलकूद व सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल शेरपुर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता मे विभिन्न गांव की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया।
खेलों में 100, 300, 400 मीटर रेस व मटका दौड़, आलू चम्मच दौड़ व साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर रेस में रामदुलारी पहले, अनु रानी दूसरे व सुषमा रानी तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर में मीनाक्षी प्रथम, प्रियंका दूसरे व अंजलि तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 300 मीटर में शालू पहले, तनु दूसरे व हरप्रीत तीसरे स्थान पर रही।
साइकिल रेस में काजल पहले, शाहमून जहां दूसरे व संगीता तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में सीडीपीओ छछरौली कुसुम लता द्वारा महिलाओं को पोषण माह के अंतर्गत पोषण शपथ दिलवाई गई ।
कार्यक्रम में सीएचसी छछरौली से डॉक्टर भारती व स्कूल से पीटीआई निशा शर्मा, सोनिया, दुष्यंत कुमार, सुपरवाइजर किरण, सोनिया, नरदीप, नीता, प्रीति व सुमन उपस्थित रही।