- पीएम मोदी को भेजे हजारों शुभकामनाएं पत्रक
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 सितंबर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मनाते हुए भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज जिला यमुनानगर के बुडिया मंडल में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुरू से ही रूझान रहा है कि साफ सफाई स्वच्छता का सभी लोग ध्यान रखें,अगर हमारे आसपास का क्षेत्र साफ होगा तो सभी नागरिक स्वस्थ रहेंगे।
भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भारतीय जनता पार्टी पूरी सादगी के साथ सेवा भाव से मना रही है, यह पूरे विश्व में एकमात्र उदाहरण है जहां किसी देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, लोगों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस को लेकर काफी उत्साह है व लोग भी स्वेच्छा से सेवा सहयोग कर रहे है। 1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में आतंकवादियों की खुली चुनौती का जवाब देते हुए लाल चौक श्रीनगर पर तिरंगा झंडा लहरा कर अपनी बहादुरी का परिचय दे दिया था। पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में बच्चें भी सराहनीय योगदान दें रहे है,पीएम मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा के सभी 13 मंडलों के सभी बूथो में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया, यह अभियान पार्टी ने बूथ स्तर तक चलाया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भी पत्रक को के माध्यम से भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं के लिए जिला यमुना नगर की जनता ने हजारों पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा है व इन योजनाओं को लागू करने के लिए धन्यवाद किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को भाजपा जिला संगठन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिन तक सेवा पखवाड़े के रूप में बड़ी सादगी व सेवा भाव के साथ मना रहा है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, संजय शर्मा, मंडल महामंत्री मनोज धीमान,शेर सिंह,दिनेश काम्बोजभाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से कार्यकर्ता साथ रहे।