सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 सितंबर :
भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाँव शहज़ादवाला में भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख रहे स्वर्गीय समय सिंह पूर्व सरपंच की याद में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया।भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि खेलों में हरियाणा के युवाओं ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है।
भाजपा सरकार युवाओं को पूरा प्रोत्साहन दे रही है, भाजपा सरकार की खेल नीति की वजह से हरियाणा की महिला खिलाड़ी व पुरुष खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने गांव शहजादवाला में क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला वर्धन किया ,निश्चल चौधरी ने कहा कि युवा साथियों का अपनी शक्ति अच्छे कार्यों में लगानी चाहिए और देश सेवा का प्रण लेना चाहिए।
भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि वे युवाओं को भाजपा संगठन के साथ जोड़ने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए वह गांव गांव जाकर युवाओं से मिल रहे हैं।
इस दौरान उनके साथ युवा मंडल अध्यक्ष कुलबीर दादूपुर, शक्ति केन्द्र प्रमुख कृष्ण सैनी,अंकित शर्मा , योगेंद्र वर्मा,युवा नेता शुभम गुर्जर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।