Tuesday, January 7

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा हो रहा है। इस बीच पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान छात्रा ने शिमला निवासी 23 वर्षीय युवक का राज उगला। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल पुलिस से संवाद किया। आरोपित अप्पर शिमला से ताल्लुक रखता है। जानकारी ये भी है कि आरोपी युवक रोहड़ू का रहने वाला है और पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए रोहड़ू पहुंच गई है। 

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

कथित तौर पर छात्राओं के न्यूड वीडियो लीक मामले में आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को शिमला से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि छात्रा वीडियो बनाने के बाद अपने इसी बॉयफ्रेंड को भेजती थी। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल की जांच की जाएगी। उसके मोबाइल से वीडियो आगे कहां और किसे भेजी गई इस बात का पता लगाया जाएगा।

पंजाब पुलिस आरोपी युवक की तलाश में शिमला पहुंची थी। छात्रा ने अपने मोबाइल में आरोपी युवक की तस्वीर भी दिखायी थी। पंजाब पुलिस ने कहा था कि छात्रा शिमला में रहने वाले आरोपी युवक को अच्छी तरह जानती है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के मोबाइल कि फरेंसिक जांच होने के बाद बाकी जानकारी सामने आएगी। 

मुख्मंत्री भगवंत मान ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने इस मामले पर चिंता चताते हुए पंजाब सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ कैंपस में जाना चाहिए और इस पूरा जायजा लेना चाहिए। वह केवल ट्वीट करके इसे अनदेखा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और इसपर कड़ी कार्रवाई करना जरूरी है। 

कांग्रेस नेता ने कहा, यह समय ट्विटर-ट्विटर खेलने का नहीं है। यह महिला छात्रों से जुड़ा विषय है और बहुत ही गंभीर मामला है। एक तरफ तो उच्चस्तरीय जांच की बात कही जा रही है  और दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर कह रहे हैं कि कुछ हुआ ही नहीं। इस तरह कैसी जांच की जाएगी? बता दें कि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट कार्रवाई की मांग लेकर अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वविद्यालय में दो दिन क्लासेज बंद रहेंगी।