डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 17 सितंबर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनमदिन पर शनिवार 17 सितंबर को चंडीगढ़ शहर के सेक्टर 48 के सनातन धर्म मंदिर में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ ने उनकी लंबी उम्र और दीर्घायु के लिय हवन किया।
इतना ही नहीं सुबह से ही शहर के कई स्थानों पर प्रधानमंत्री के जनांदिन को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा राहे हैं। सैक्टर 48 के सनतानधर्म मंदिर में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने इकट्ठा हो कर एक हवन का आयोजन किया। जहां पर प्रधान मंत्री की फोटो लगा कर पूरे रीति रिवाज से हवन कुंड में आहुति दी गयी और मंत्रौच्चारण के साथ प्रधान मंत्री मोदी की द्दिर्धायु मांगी गयी है।
आज इस हवन में संयोजक अजय सिंगला , सह संयोजक अजय कौशिक , सह संयोजक राजेश मित्तल , सह संयोजक श्रीमती पूजा बक्शी जी, मन्दिर के प्रधान अग्रवाल जी , रत्न लाल जी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।