Wednesday, January 29

दो साल में बनकर हो जाएगा तैयार 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  –  17 सितंबर :

            केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति कैल से ताजेवाला नेशनल हाईवे 907 लगभग 1200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाला है। नेशनल हाईवे बनाने वाली राज श्यामा कम्पनी के कर्मचारियों ने पैमाईश कर सड़क के दोनों तरफ पोल गाड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। दो साल बाद जनता को नया नेशनल हाईवे सफर करने के लिए बिल्कुल तैयार मिल जाएगा।

            केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति कैल से ताजेवाला नेशनल हाईवे 907 का निर्माण कार्य कम्पनी द्वारा शुरू कर दिया गया है। कम्पनी के कर्मचारियों ने नेशनल हाईवे के दोनों तरफ पैमाईश कर पोल गाड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। सरकार की तरफ से किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों का मुआवजा भी किसानों को मिलना शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे में शेरपुर मोड़  से ताजेवाला तक नेशनल हाईवे की दोनों तरफ 45 फिट पैमाईश कर पोल गाड़े जा रहे है। यह पहले नेशनल हाईवे 73 ए के नाम से था। जिसका नाम बदलकर नेशनल हाईवे 907 कर दिया गया है। इस नेशनल हाईवे में कैल से सिंहपुरा शेरपुर तक जमीन का अधिग्रहण हुआ है। लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों की जमीन अधिग्रहण की गई है। जबकि शेरपुर मोड़ से ताजेवाला तक पुराने नेशनल हाईवे की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। यह हाईवे फोर लेन बनेगा। जिसमें सोम नदी छछरौली के पास व पथराला नदी उर्जनी के पास पुल बनाया जाएगा। प्रतापनगर में फ्लाई ओवर काफी सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे। कैल से ताजेवाला नेशनल हाईवे 32 किलोमीटर में लगभग 1200 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। हाईवे निमार्ण का कार्य दिवाली के आसपास शुरू हो जाएगा जो कि दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

जिले को मिली बड़ी सौगात

            क्षेत्रवासी कर्म सिंह नरवाल, कल्याण सिंह, जगदीश धीमान, गुलशन अरोड़ा, गुलशन, रविश, चेयरमैन विरेन्द्र चौधरी, प्रवीन अग्रवाल, मुदित बंसल, बलिंद्र गुज़र व कैलाश भंगेडा ने बताया कि हाईवे निमार्ण कार्य को लेकर लोगों में काफी उत्साह और खुशी की लहर है। केन्द्र सरकार द्वारा व शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से जिले को बहुत बड़ी सौगात इस हाईवे के रूप में मिली है। जिले में आज से पहले कभी इतनी बड़ी सौगात केन्द्र की तरफ से नहीं मिली थी। इस हाईवे का निमार्ण लगभग 1200 करोड़ की लागत से हो रहा है जो कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है।

हरियाणा पंजाब से हिमाचल उत्तराखंड के सफर में लगेगा कम समय

            हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए हिमाचल देहरादून हरिद्वार के सफर में लगभग एक घंटे का फर्क पड़ जाएगा। पहले पंजाब चंडीगढ़ व हरियाणा से आने वाले यात्रियों को जगाधरी छछरौली शहरों के बीच से होकर गुजरना पड़ता था। जगाधरी लक्कड़ मंडी की वजह से घंटो जाम लगा रहता था। पहले कैल से ताजेवाला तक डेढ़ घंटा लगता था जो सफर हाईवे बनने से मात्र तीस मिनट में पूरा होगा। 

इन गांवों से गुजरेगा हाईवे

            नेशनल हाईवे 907 कैल से शुरू होकर काठवाला, मेहलावाली, शाहपुर, चाहडो, मामली, मुंडा खेड़ा, पंजेटो, बलाचौर, सिंहपुरा शेरपुर गांवों से होकर गुजरेगा। इन गांवों के किसानों को अधिग्रहण हुई जमीन का पैसा मिलना शुरू हो गया है। काफी किसानों के खातों में पैसा आ भी गया है।

दो साल में कंपलीट हो जाएगा हाईवे

            हाईवे बनाने वाली कम्पनी राजश्यामा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के  असि. प्रोजेक्ट मैनेजर पूर्ण सिंह तोमर ने बताया कि कल से ताजेवाला हाईवे का निर्माण कार्य लगभग 2 साल में पूरा हो जाएगा। नेशनल हाईवे के दोनों तरफ पैमाइश का कार्य शुरू कर पिल्लर लगाए जा रहे हैं।