Wednesday, December 25

पी.ओ स्टाफ नें दो उदघोषित अपराधियो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड की जा रही है जिस कार्रवाई में पी.ओ. स्टाफ पंचकूला द्वारा दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र अशोक कुमार वासी ग्रीन काठगड जीरकपुर एस.ए.एस नगर मौहाली तथा शीश पाल सिंह पुत्र बलू राम वासी हिमशिखा कालौनी पिन्जोर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी राहूल के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 174-ए के तहत माननीय अदालत के आदेशानुसार मामला दर्ज किया गया इसके अलावा आरोपी शीशपाल पुत्र बलू के खिलाफ थाना पिन्जोर में अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर भारतीय दंड सहिता की धारा 174-ए के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिन मामलें पी.ओ स्टाफ के द्वारा उदघोषित अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार पी.ओ स्टाफ इन्चार्ज एएसआई भुपेन्द्र कुमार के द्वारा पिछले दो महिनों में 37 मामलों में 37 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

मारपिटाई के मामलें में 2 को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 14 अनिल कुमार के नेतृत्व पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 नरेन्द्र यादव के द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनू उर्फ बन्दा पुत्र मुलखराज वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 तथा रिकूं पुत्र मुलखराज वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित सुनील पुत्र कपुर सिह वासी राजीव कालोनी सेक्टर 17 पंचकुला नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 11.07.2022 को जब वह शाम के सामय अपनें घर के बाहर गली में खडा था तभी उसी समय एक व्यकित निपल वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 कि थोडा साईड में आओ आपसे बात करनी है तभी उसके साथ कुछ दूरी पर 7-8 लडकें मिलें जिनके हाथों में पंच तथा चाकू इत्यादि थे तभी उन सभी नें पीडित के साथ लडाई झगडा तथा छूरी इत्यादि से वार किया औऱ लातें मुक्को इत्यादि से मारपिटाई की । जब वहां पर काफी लोग इक्टठे हो गये तो वह भाग गये औऱ जाते समय जान से मारनें की धमकी दी। जिस बारें थाना  में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा148, 149, 323,3 24, 506 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए सलिप्त दो आरोपियो को कल दिनांक 16 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

पब्किल प्लेस पर हंगामा करनें वालें 4 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना तथा अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई की तहत कल दिनांक 16 सितम्बर को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर आमजन की शांति भंग करनें के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरदीप सिंह पुत्र श्रवण सिंह वासी डंडारडू चण्डीमन्दिर, मनीष कुमार पुत्र सुत्रकरण वासी गाँव बागवाली चण्डीमन्दिर, हरभजन सिंह पुत्र बरखा राम वासी रामगढ तथा बादल पुत्र संजीव कुमार वासी रामगढ पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में भारतीय दंड सहित की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके मौका से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाला आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में पी.एस.आई गुरपाल सिंह के द्वारा सेक्टर 04 मन्सा देवी में घर से चोरी करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलशेर खान उर्फ गुल्ली पुत्र स्व. असगर खान वासी गांव नोगमा तलसपुर जिला अलीगढ उतर प्रदेश हाल खुढा अलीशेर सेक्टर 11 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

hgf

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अनिता बंसल वासी सेक्टर 04 मन्सा देवी पंचकूला नें दिनांक 09.07.2022 को घर से किसी अन्जान व्यकित के द्वारा घर के अन्दर घुस कर घर से एसी काम्प्रैसर तथा सोलर पैनल इत्यादि चोरी करके ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई । जिस मामलें में कल दिनांक 16 सितम्बर को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास 8800/- रुपये तथा ऑटो जिसमें व्यकित चोरी करनें के लिए आया था को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।