भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

  • “तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हज़ार…”: कटारिया
  • 111 ने किया रक्तदान व 80 की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जाँच
  • 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक ज़िला में मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 17 सितम्बर:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर भाजपा कार्यालय पंच कमल में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर व चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौक़े पर विशेष तौर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष व करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, महामंत्री  वरिंदर राणा व परमजीत कौर, सचिव सुरेंद्र मनचंदा के साथ युवा मोर्चा महामंत्री अक्षर पाल चौधरी व अमरिंदर सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया उपस्थित रहे।सांसद रतन लाल कटारिया ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोकप्रिय गीत “तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हज़ार…” गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सांसद रतन लाल कटारिया व आपस में एक दूसरे का मुँह मीठा कराया।भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिविर में 111 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया आज 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक ज़िला में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।जिसके तहत स्वछता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमें हर बूथ पर पौधे लगाए जाएंगे, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करने का कार्यक्रम, बूथ स्तर पर TB मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम व नि शुल्क स्वास्थ्य जाँच अभियान भी चलाया जाएगा।जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि रख रक्तदान शिविर वह चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन सेक्टर-6 सामान्य अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉक्टर अमित शम्मी, लैब टेक्निशन पूजा सैनी, स्टाफ़ नर्स भारती,  काउंसलर गीता व DEO अंजली का मैं भाजपा पंचकूला की ओर से धन्यवाद करता हूँ जिन की सहायता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया ने बताया की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 70-80 मरीज़ों की चिकित्सा जाँच के साथ ब्लड शुगर टेस्ट , HBA1C टेस्ट , ब्लड प्रेशर  , Hb टेस्ट  , शुगर टेस्ट नि:शुल्क किया गया । सभी मरीज़ों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी डॉक्टर की सलाह पर दीं गयी। इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ से संजय भट्ट , अतुल दत्ता , संजीव व गौरव उपस्थित रहे ।