Tuesday, January 7

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चण्डीगढ़  –  17 सितंबर  :

            54 वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में पंचकुला में सैक्टर 17  में एस एस जैन सभा में गुरुणी मैया महासाध्वी श्री वीणा जी महाराज साहिब के परम सान्धिय में एवं सम्प्रेरिका साध्वी रत्न भी संचिता जी महाराज साहिब के दिशा निर्देश अनुसार फिजियोथेरेपी कैंप का बड़ा सुन्दर आयोजन रखा गया। गुरु कृपा सेवा सोसाइटी की तरफ से  तत्वाधान प्रधान श्री ईश कुमार जी जैन का रहा।

            11 सितम्बर से लेकर 21 सितम्बर तक प्रत्येक धार्मिक आयोजन के साथ, तप-जप के साथ, तप चन्द्रिका श्रमणी गौरवण संयम अराधिका महासाध्वी श्री. वीणा जी महाराज साहिब की 54वीं दीक्षा जयन्ति मनाई जा रही है।

            आज के फिजियोथेरेपी कैंप का अयोजन  गुरु कृपा सेवा सोसाइटी के चेयरमैन धर्म बहादुर जैन एवं प्रधान वैभव जैन के परषार्थ से सम्पन्न हुआ है जिसमे चण्डीगढ़, खरड़ के फिजियोथेरेपी    डाक्टरों को बुलाया गया।

            जिनके हेड डॉक्टर मोहित, डॉ राकेश अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें। 21/9/2022 को प्रातः 8:00 am से 9:30am तक  54वीं दीक्षा जयंती के लिए एस०एस० जैन सभा सेक्टर 17 पंचकूला में गुणगान सभा रखी हुई है जिसमें सभी गणमान्य जन पहुंच कर  गुरुणी जी को बधाई देंगे ।