राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में टॉप 3 अंक पाकर जज बने छछरौली के निशांत सिंगला, उत्तर प्रदेश कैडर में हुआ चयन
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 17 सितंबर :
भारत की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करने पर छछरौली निवासी निशांत सिंगला का चयन उत्तर प्रदेश कैडर में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर हुआ है। उनकी इस नियुक्ति से छछरौली क्षेत्र, जिला व प्रदेश में खुशी की लहर है। निशांत सिंगला ने टॉप 3 में जगह बनाई है। नवनियुक्त एडिशनल सैशन जज निशांत सिंगला छछरौली को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है।
नवनियुक्त जिला सत्र एवं न्यायाधीश निशांत सिंगला के भाई विशाल सिंगला पुत्र जगमोहन जग्गी ने बताया कि भारत की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में निशांत सिंगला ने टॉप 3 में स्थान पाया है। जिसमें एडिशनल डिस्टिक सेशन जज के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। उन्होंने बताया कि निशांत सिंगला उच्चतम न्यायालय दिल्ली में पिछले 14 वर्षों से वकालत कर रहे थे।
निशांत सिंगला ने सातवीं कक्षा सरस्वती हाई स्कूल, दसवीं कक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली व 12वीं कक्षा जगाधरी के सरकारी स्कूल में पास की थी वहीं चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से उन्होंने वकालत की डिग्री ली। उनकी इस नियुक्ति से कस्बा छछरौली समेत जिला और प्रदेश में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है।