सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 सितंबर :
सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी में चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल के दिशा निर्देशन अनुसार ज़ेवरात लेते समय रहे जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में पी सी ज्वेलर्स यमुनानगर से रविंद्र भाटिया एवं उनकी टीम ने स्टाफ को ज़ेवरात लेते समय जागरूक रहने एवं सावधानी बरतने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ एम के सहगल ने बताया कि ज़ेवरात सबसे अच्छा निवेश है, जिससे कि हम बुरे वक्त में तुरंत बेचकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं| इसलिए सही ज़ेवरात लेना बहुत ही आवश्यक है| वर्कशॉप के दौरान स्टाफ को यह भी बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट में क्या फर्क होता है और आज के समय में हॉलमार्क वाली ज्वेलरी लेना बहुत ही जरूरी है।
हीरे की बारिकीयो बारे भी विस्तार से चर्चा की गयीं। चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल ने बताया की जब भी हम ज्वेलरी लेने जाते हैं तो हमें मेकिंग चार्जेस एवं वजन को सही तरीके से ध्यान में रखते हुए ही ज्वेलरी खरीदनी है| वर्कशॉप के दौरान स्टाफ के लिए तंबोला का भी आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ सदस्यों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया| वर्कशॉप के समापन के दौरान स्टाफ से प्रश्नोत्तर भी किए गए जिसका स्टाफ सदस्यों ने बहुत ही अच्छे से जवाब दिया| प्रिंसिपल रविंदर सिंह वधवा ने पीसी ज्वेलर्स की टीम का एवं स्कूल मैनेजमेंट का इस ज्ञानवर्धक वर्कशॉप के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डॉ एमके सहगल, एडवोकेट आर सी शर्मा, रविंद्र सिंह वधवा, गगन बजाज, ब्रह्म कांति शर्मा, सुमन यादव एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |