Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, पंचकूला  –  17 सितंबर  :

              हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान में सराहनीय योगदान देने के लिए शनिवार को यहां सिविल हास्पिटल पंचकूला सेक्टर-6 में आयोजित कार्यक्रम में विश्वास फाऊंडेशन को सम्मानित किया है।

            राज्यपाल ने विश्वास फाऊंडेशन को सम्मान यहां सिविल हास्पिटल सेक्टर-6 में 25 टीबी पेशेंट बच्चों को पिछले दो महीने से दिए जा रहे पौष्टिक आहार देने के एवज में दिया  है। राज्यपाल ने सम्मान पत्र विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास को दिया।

            फाऊंडेशन ने इन बच्चों को एक साल के लिए एडाप्ट कर रखा है। अब विश्वास फाऊंडेशन अगले महीने से हर महीने 25 की बजाय 50 बच्चों को पौष्टिक आहार देगा। मकसद यही है कि पौष्टिक आहार की कमी के रहते किसी बच्चे की जान न जाए।

            कार्यक्रम में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (हेल्थ) डा. जी. अनुपमा, जिले के डीसी महावीर कौशिक, डीजी हेल्थ डा. सोनिया त्रिखा, डीजी हेल्थ डा. वीना सिंह और एनएचएम हरियाणा के एमडी प्रभजोत सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

            गौरतलब है कि विश्वास फाऊंडेशन पंचकूला व आसपास के क्षेत्र में समाजसेवी कार्यों व जरुरतमंदों की मदद के मामले में अलग पहचान बनाए हुए है। और सेवा का कोई भी मौका नहीं छोड़ता।