Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  17 सितंबर :

            पारस अस्पताल द्वारा डेंगू, डायबिटिज व त्वचा से संबंधित बीमारियों के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से रोटरी क्लब पंचकूला के साथ मिलकर एक हेल्थ टॉक आयोजित की गई, जिसमें सैंकड़ों की गिनती में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व आम लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अस्पताल के मेडीसन डाक्टर राजेश गेरा व त्वचा रोग माहिर व सीनियर कंस्लटेंट डा. राजन गुप्ता ने बीमारियों के लक्ष्णों व उनके बचाव से संबंधी अवगत करवाया। उन्होंने डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप से बचने के लिए टिप्स दिए।            उन्होंने बताया कि अपने रोजाना की जीवनशैली में बदलाव लाकर बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। डाक्टरों ने जोर देकर कहा कि शरीर में दिखने वाले किसी भी संदिगध लक्ष्ण को नजरअंदाज न करें, इसके लिए तुरंत संबंधित डाक्टर से कंस्लट कर उसे तुरंत बढऩे से रोकें।


            उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हर तीन माह बाद अपने ब्लड टेस्ट जरूर करवाने चाहिए, ताकि समय पर किसी भी असंभावित बीमारी के लक्ष्ण को पहचानकर उसका इलाज शुरू किया जा सके। डा. राजन गुप्ता ने कहा कि डायबिटीज़ एक गंभीर बीमारी है जिससे आपको आजीवन परेशानियां हो सकती हैं। डायबिटीज़ से पीडि़त व्यक्ति को स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर डायबिटीज की बीमारी से बचा जा सकता है। अंत में रोटरी क्लब पंचकूला के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा डाक्टरों का सम्मान किया गया।