Wednesday, December 25

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 सितंबर :

            भविष्य प्रमुख ज़रूरतों और सहूलतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक भवन निर्माण कला पर्यावरण पक्षीय निर्माण ढांचे की तरफ सेधित होनी चाहिए जिससे आरामदायक रहन-सहन और कामकाजी माहौल को यकीनी बनाया जा सके। इन विचारों का प्रगटावा पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने किया।

            उन्होंने शुक्रवार देर शाम यहाँ होटल माऊंटव्यू में पी. एच. डी. चेंबर की तरफ से करवाए गये अपनी किस्म के पहले समागम : आर्किटेक्चर एक्सीलेंस रिकोगनीशन एट ऐसे एंड आऊटसः 8वें एडीशन आर्चीबिल्ड शो-2022 की अध्यक्षता की। इस शो का विषय ‘‘टुवर्डज़ स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सपेसिस’’ था।

            अमन अरोड़ा ने कहा कि आर्कीटैक्ट इमारतों को आकार देते हैं और बाद में यह इमारतें लोगों के जीवन को आकार देती हैं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कला उद्योग के कंधों पर आज बड़ी ज़िम्मेदारी है।

            भवन निर्माण कला उद्योग के नुमायंदों को स्मार्ट शहरों के निर्माण के लिए अग्रणी भूमिका निभाने का न्योता देते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब देश के तेज़ी के साथ शहरीकरण की तरफ बढ़ रहे राज्यों में से एक है जहाँ इस उद्योग के लिए अथाह मौके उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) और इसके आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं और राज्य सरकार को उच्च दर्जे का बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए आर्किटेक्चर भाईचारे के सहयोग और मार्गदर्शन की ज़रूरत है।

            कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ख़ूबसूरत शहर चंडीगढ़ की भवन निर्माण कला और विरासती इमारतें जैसे भाई राम सिंह द्वारा डिज़ाइन किया खालसा कालेज, अमृतसर और राज्य की अन्य प्रसिद्ध धार्मिक इमारतों और किलों को माडल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

            अमन अरोड़ा ने कहा कि पी. एच. डी. चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की यह पहलकदमी आर्किटैक्टों को उनके काम के लिए मान्यता देगी। समागम के दौरान श्री अमन अरोड़ा और अन्य आदरणियों ने अलग-अलग श्रेणियों जैसे कि ऐजूकेटर आर्किटैक्ट के लिए प्रो. ( डा.) एस. एस. भट्टी, प्रैक्टिसिंग आर्किटैकट के तौर पर श्री शिवदत्त शर्मा और पब्लिक सर्विस गवर्नमैंट आर्किटैक्ट के लिए श्री कौशल शाम लाल का लाइफटाइम अचीवमेंट ऐवार्डों के साथ सम्मानित किया।


            इसके इलावा रिहायशी डिज़ाइन श्रेणी के अंतर्गत ग्रुप हाउसिंग विद ओपन स्पेस प्रोजैक्ट के लिए श्री सुशील शर्मा, स्माल इंडिपैंडेंट हाऊस प्रोजैक्ट के लिए श्री अजय गुलाटी, लार्ज इंडिपैंडेंट हाऊस प्रोजैक्ट के लिए श्री बद्रीनाथ कालेरू, एफोरडएबल ग्रुप हाउसिंग प्रोजैक्ट के लिए श्री पौनी एम कौनकैसाओ, कमर्शियल डिज़ाइन फार आफिस बिल्डिग प्रोजैक्ट के लिए श्री मोहता (गर्ग) विशिष्ट, इंडस्टरियल बिल्डिंग डिज़ाइन प्रोजैक्ट के लिए           आशीष राठी, रिटेल डिज़ाइन प्रोजैक्ट के लिए श्री गुरप्रीत सिंह शाह, हॉस्पिटैलिटी डिज़ाइन के अंतर्गत होटलज़ प्रोजैक्ट के लिए श्री शीतल शर्मा, रेस्तरां प्रोजैक्ट के लिए श्री पौनी एम कौनकैसायो, कंटैकसचूअल डिज़ाइन के लिए श्री कंवर प्रीत सिंह, हारबिंगर आफ चेंज- आर्किटैक्ट अंडर 40 के लिए श्री बद्रीनाथ कालेरू को सम्मानित किया गया।


            इस मौके पर पी. एच. डी. सी. सी. आई. के चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरपरसन श्री मधु सूदन विज, आर्किटेक्चर एंड इंटीरियरज़ फोरम के चेयरपरसन श्री आनन्द शर्मा, चंडीगढ़ चैप्टर के उप-चेयरपरसन श्री सुवरत खन्ना, श्री कपिल सेतिया, मुख्य आर्किटैकट, पंजाब श्रीमती सपना और श्री आर. एस. सचदेवा भी उपस्थित थे।